सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump said that an important decision will be taken on the Russia Ukraine conflict in two weeks

Russia-Ukraine Peace Talk: 'रूस-यूक्रेन सीजफायर पर दो हफ्ते में फैसला...', शांति बहाली की कोशिशों के बीच ट्रंप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 23 Aug 2025 02:57 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दो हफ्तों में बहुत महत्वपूर्ण फैसला लेने की बात कही है। उन्होंने संकेत दिया कि यदि हालात नहीं सुधरे तो या तो रूस पर भारी प्रतिबंध और टैरिफ लगाएंगे या यूक्रेन से कहेंगे कि ये अमेरिका की नहीं, उनकी खुद की लड़ाई है। ट्रंप ने पुतिन-जेलेंस्की बैठक की भी वकालत की है।

विज्ञापन
Donald Trump said that an important decision will be taken on the Russia Ukraine conflict in two weeks
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहे संघर्ष में शांति वार्ता को लेकर बीते कुछ दिनों से सुगबुगाहट तेज हो गई है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध पर आने वाले दो हफ्तों में एक बहुत महत्वपूर्ण फैसला लेने वाले हैं। साथ ही उन्होंने ये भी संकेत दिया कि अगर इतने के बावजूद हालात नहीं सुधरे तो वह या तो रूस पर भारी प्रतिबंध और टैरिफ लगाएंगे या फिर यूक्रेन से कहेंगे कि ये अमेरिका की नहीं, उनकी अपनी लड़ाई है।

Trending Videos


ओवल ऑफिस में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि दो हफ्तों में पता चल जाएगा कि मैं किस दिशा में जाने वाला हूं। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में अगर बातचीत के बाद कोई हल नहीं निकलता है तो रूस पर बहुत ज्यादा प्रतिबंध होंगे या भारी टैरिफ या फिर दोनों या फिर हम कुछ नहीं करेंगे और कहेंगे कि ये तुम्हारी लड़ाई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Tariffs: 'चीन से मुकाबला, भारत से दोस्ती अहम', टैरिफ नीति पर ट्रंप को भारतवंशी निक्की हेली ने फिर दिखाया आईना

जेलेंस्की और पुतिन के बीच बैठक कराने पर जोर
इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच बैठक कराने की भी बात कही। ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि दोनों मिलें। अगर वे नहीं मिलते, तो लोग जानें कि जब मैंने उन्हें मिलने को कहा था, तब भी क्यों नहीं मिले। हालांकि दूसरी ओर रूस का इस मामले में रुख साफ दिख रहा है। जहां रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हैं, लेकिन तभी जब जरूरी मुद्दों पर पहले से पूरी तरह बातचीत हो चुकी हो।

शांति वार्ता कराना आसान नहीं- ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता कराना आसान नहीं है। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात को तेल और सिरका को मिलाने जैसा बताया। ट्रंप का कहना है कि जैसे तेल और सिरका आपस में नहीं मिलते, वैसे ही ये दोनों नेता भी आपस में नहीं बनाते। उन्होंने कहा कि देखना होगा कि पुतिन और जेलेंस्की साथ काम कर सकते हैं या नहीं। ये थोड़ा बहुत तेल और सिरका जैसा है। ये लोग एक-दूसरे से ठीक नहीं रहते और वो भी वाजिब कारणों से। 

दोनों नेता खुद मिलकर निकालें हल- ट्रंप
उन्होंने आगे कहा कि वह नहीं चाहते कि उन्हें खुद वार्ता में शामिल होना पड़े, बल्कि चाहते हैं कि दोनों नेता खुद मिल-बैठकर कोई हल निकालें। ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मुझे वहां रहना पड़े। मैं चाहता हूं कि वे खुद मिलें और देखें कि क्या कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल, वे लड़ते जा रहे हैं और लोग मरते जा रहे हैं और ये बहुत बेवकूफी है।

इसके साथ ही ट्रंप ने दावा किया कि इस युद्ध में हर हफ्ते लगभग 7,000 लोग, जिनमें ज्यादातर सैनिक होते हैं, मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पहले कहता था 5,000, अब ये आंकड़ा 7,000 हो गया है। सोचिए, हर हफ्ते 7,000 लोग मर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- TikTok: अमेरिका ने चौथी बार बढ़ाई टिकटॉक पर प्रतिबंध की समयसीमा, कंपनी को सितंबर तक ढूंढना होगा नया मालिक
 

अमेरिकी फैक्ट्री पर हुए रूसी हमले पर भी बोले ट्रंप
इसके साथ ही जब ट्रंप से पूछा गया कि रूस के हालिया मिसाइल हमले में यूक्रेन में एक अमेरिकी फैक्ट्री पर हमला हुआ है, तो उन्होंने कहा कि मुझे यह अच्छा नहीं लगा। मुझे उस युद्ध की कोई भी बात अच्छी नहीं लगती।उन्होंने कहा कि मैंने सात युद्ध सुलझाए हैं और तीन संभावित युद्ध भी रोके हैं यानी कुल दस। लेकिन मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं।

ट्रंप ने फिर गाया भारत-पाकिस्तान संघर्श विराम का राग
इसी दौरान ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच एक संभावित परमाणु युद्ध को रोका था। उन्होंने कहा कि हमने भारत-पाकिस्तान के बीच एक संभावित परमाणु युद्ध को रोका, वो बहुत करीब था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed