{"_id":"6887dbffe128de4a08070f95","slug":"donald-trump-says-i-broke-my-friendship-with-epstein-because-he-stole-people-who-worked-for-me-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: राष्ट्रपति ट्रंप ने एपस्टीन को लेकर खोला बड़ा राज; पहली बार बताया क्यों तोड़ दी थी दोस्ती","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Donald Trump: राष्ट्रपति ट्रंप ने एपस्टीन को लेकर खोला बड़ा राज; पहली बार बताया क्यों तोड़ दी थी दोस्ती
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Tue, 29 Jul 2025 01:52 AM IST
सार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने जेफरी एपस्टीन से इसलिए दोस्ती तोड़ दी थी, क्योंकि उसने मेरे लिए काम करने वाले लोगों को नौकरी पर रख लिया था। उसने ऐसा एक से ज्यादा बार किया। इसलिए उन्हें धोखा महसूस हुआ और उन्होंने उसे अपने निजी क्लब से निकाल दिया।
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को पहली बार जेफरी एपस्टीन से दोस्ती तोड़ने के राज का खुलासा किया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एपस्टीन से अपनी दोस्ती इसलिए खत्म कर ली थी, क्योंकि उसने मेरे लिए काम करने वाले कुछ लोगों को नौकरी पर रखकर धोखा दिया। उसने ऐसा एक से ज्यादा बार किया, जिसके बाद उन्होंने एपस्टीन को फ्लोरिडा वाले अपने निजी क्लब से निकाल दिया था।
Trending Videos
हालांकि, ट्रंप ने यह साफ नहीं किया कि जिन लोगों को एपस्टीन ने नौकरी दी थी, वे क्या काम करते थे और कहां काम करते थे। व्हाइट हाउस ने भी इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया। ट्रंप की यह टिप्पणी व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग द्वारा कही गई बात से थोड़ी अलग है, जिन्होंने कहा था कि एपस्टीन को इसलिए निकाला गया क्योंकि वह 'एक घिनौना इंसान' था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: US: रेनो-नेवादा के कसीनो में गोलीबारी, दो लोगों की मौत; सैन फ्रांसिस्को हवाईअड्डे पर पायलट गिरफ्तार
2019 में जेल में रहते एपस्टीन ने कर ली थी आत्महत्या
अधिकारियों के मुताबिक, एपस्टीन ने 2019 में जेल में रहते हुए आत्महत्या कर ली थी। उस पर यौन तस्करी के आरोप थे और वह मुकदमे का इंतजार कर रहा था। ट्रंप और उनके कुछ सहयोगी पहले यह शक जाहिर कर चुके हैं कि एपस्टीन की मौत के पीछे कुछ साजिश हो सकती है। लेकिन अब अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि उसकी मौत आत्महत्या थी और वे इससे जुड़ी कोई और जानकारी जारी नहीं करेंगे।
ट्रंप ने मामले से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का किया था वादा
ट्रंप और उनके करीबी लोगों ने पहले वादा किया था कि वे इस मामले से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करेंगे। यह मुद्दा ट्रंप का अब भी पीछा नहीं छोड़ रहा है। सोमवार को जब उनके साथी और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ओहायो राज्य की एक फैक्ट्री में गए, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारी जमा हो गए। उनके हाथों में ऐसे पोस्टर थे, जिनमें लिखा था कि वेंस पीडोफाइल (बच्चों का यौन शोषण करने वालों) को बचाते हैं और उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी को 'गार्डियंस ऑफ पीडोफाइल्स' कहा।
ये भी पढ़ें: Trump: गाजा में भुखमरी पर ट्रंप ने जताई चिंता, कहा- नेतन्याहू मानवीय संकट के बीच लोगों को भोजन मुहैया कराएं
पत्रकारों ने एपस्टीन से रिश्ता टूटने की पूछी थी वजह
रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप स्कॉटलैंड के टर्नबेरी स्थित अपने गोल्फ रिसॉर्ट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ थे, जब पत्रकारों ने उनसे एपस्टीन के साथ रिश्ते टूटने की वजह पूछी। ट्रंप ने कहा कि यह पुरानी बात है और इसे समझाना आसान है, लेकिन वो इसे समझाकर समय नहीं गंवाना चाहते। फिर उन्होंने बताया कि एपस्टीन ने कुछ गलत किया था। ट्रंप ने कहा, 'उसने मेरे लिए काम करने वाले लोगों को अपनी नौकरी पर रख लिया था। मैंने उसे मना किया था, लेकिन उसने फिर वही किया, इसलिए मैंने उसे क्लब से निकाल दिया।'