{"_id":"68bb5c1ad570da9cee068b93","slug":"donald-trump-says-us-to-host-next-year-group-of-20-summit-his-golf-club-in-miami-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: मियामी के अपने गोल्फ क्लब में जी20 देशों की मेजबानी करेंगे ट्रंप; US ओपन फाइनल देखने की भी योजना","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Donald Trump: मियामी के अपने गोल्फ क्लब में जी20 देशों की मेजबानी करेंगे ट्रंप; US ओपन फाइनल देखने की भी योजना
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sat, 06 Sep 2025 03:24 AM IST
सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अगले साल होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी दक्षिणी फ्लोरिडा स्थित अपने गोल्फ क्लब में करेगा। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वैश्विक शिखर सम्मेलन उनके गोल्फ क्लब और स्पा में होगा, तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई इसे वहीं चाहता है।'
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
- फोटो : एएनआई
Please wait...
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन उनके दक्षिण फ्लोरिडा स्थित गोल्फ क्लब में आयोजित किया जाएगा। अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप ने डोरल स्थित अपने क्लब में एक अलग वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित करने की कोशिश की थी, लेकिन अपनी ही पार्टी की आलोचना के बाद उन्हें यह योजना छोड़नी पड़ी थी। इसके अलावा, ट्रंप रविवार (स्थानीय समयानुसार) को यूएस ओपन के पुरुष एकल फाइनल देखने की भी योजना बना रहे हैं।
Trending Videos
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या यह वैश्विक शिखर सम्मेलन उनके गोल्फ क्लब और स्पा में होगा, तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई इसे वहीं चाहता है।' इससे पहले ट्रंप ने घोषणा की थी कि सम्मेलन मियामी शहर में होगा। ट्रंप ने कहा कि आयोजकों ने अनुरोध किया था कि शकर सम्मेलन उनके निजी क्लब में हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: US-India Ties: ट्रंप के बदले तेवर को विशेषज्ञ ने यू-टर्न बताया; कुगेलमैन बोले- भारत-चीन पर बयान में दिखी हताशा
यूएस ओपन के पुरुष एकल फाइन में शामिल होंगे ट्रंप
इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप रविवार (स्थानीय समयानुसार) को यूएस ओपन के पुरुष एकल फाइनल में शामिल होंगे। अमेरिकी टेनिस संघ के प्रवक्ता के अनुसार, ट्रंप 'क्लाइंट गेस्ट' के तौर पर मैच देखेंगे और इसके लिए उन्हें एक सुइट में जगह दी जाएगी।
2015 के बाद पहली बार टूर्नामेंट में नजर आएंगे ट्रंप
यह 2015 के बाद पहली बार होगा, जब ट्रंप न्यूयॉर्क में ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में नजर नजर आएंगे। इससे पहले न्यूयॉर्क में रहने और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत से पहले के वर्षों में वह यूएस ओपन में अक्सर जाते थे।
ये भी पढ़ें: US: केविन हैसेट बोले- यूक्रेन के खिलाफ रूस को लगातार वित्तपोषित कर रहा भारत, इस बात से राष्ट्रपति ट्रंप निराश
हाल के दिनों में कई बड़े खेल आयोजनों में नजर आ चुके हैं ट्रंप
ट्रंप हाल के दिनों में कई बड़े खेल आयोजनों में नजर आ चुके हैं। इनमें न्यू ऑरलियन्स में सुपर बाउल, फ्लोरिडा में डेटोना 500, मियामी और न्यू जर्सी के नेवार्क में यूएफसी मुकाबले, फिलाडेल्फिया में एनसीएए कुश्ती चैंपियनशिप और ईस्ट रदरफोर्ड (न्यू जर्सी) में फीफा क्लब विश्व कप फाइनल शामिल हैं।
यूएस ओपन में ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के पास कभी एक स्थायी सुइट हुआ करता था, जो आर्थर ऐश स्टेडियम में टेलीविजन प्रसारण बूथ के ठीक पास था। लेकिन 2017 में, ट्रंप के पहले कार्यकाल के शुरुआती साल में इसे निलंबित कर दिया गया था।