सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump slams another WSJ report, denies being warned against firing Fed chief Powell

Trump Vs WSJ: वाल स्ट्रीट जर्नल पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, फेड चीफ को बर्खास्तगी से जुड़े दावों को किया खारिज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 21 Jul 2025 03:44 PM IST
सार

Donald Trump Vs WSJ: डोनाल्ड ट्रंप और वॉल स्ट्रीट जर्नल के बीच विवाद कई मोर्चों पर शुरू हो गया है। एक तरफ ट्रंप फेड चेयरमैन को हटाने की बात से इनकार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपनी छवि को लेकर अखबार से बदला लेने की तैयारी में हैं।

विज्ञापन
Donald Trump slams another WSJ report, denies being warned against firing Fed chief Powell
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) की एक रिपोर्ट को 'झूठा और भ्रामक' बताते हुए जोरदार हमला बोला है। यह रिपोर्ट कहती है कि ट्रंप को उनके ही ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने समझाया था कि फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल को हटाना शेयर बाजार के लिए नुकसानदायक होगा।
Trending Videos


किसी को मुझे समझाने की जरूरत नहीं- ट्रंप
ट्रंप ने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'डब्ल्यूएसजे ने एक और झूठी स्टोरी छापी है कि ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने मुझे समझाया कि पॉवेल को हटाने से बाजार गिर जाएगा। किसी को मुझे समझाने की जरूरत नहीं, मैं खुद जानता हूं कि बाजार और अमेरिका के लिए क्या सही है। अगर मैं नहीं होता, तो बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर नहीं होता बल्कि कब का क्रैश हो गया होता!'
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - US: पहलगाम हमले की रिपोर्टिंग पर न्यूयॉर्क टाइम्स को लताड़, अमेरिकी विदेश मामलों की समिति ने दिखाया आईना

फेड चेयर पॉवेल को हटाने की कोशिश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जेरोम पॉवेल के ब्याज दरों को लेकर फैसलों से खुश नहीं हैं और उन्हें हटाना चाहते हैं। हालांकि, कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि राष्ट्रपति के पास सीधे फेड चेयरमैन को हटाने का अधिकार नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर वॉल स्ट्रीट में भी चिंता देखी गई है। इस विवाद पर फेडरल रिजर्व से प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उन्होंने कहा- 'हमारे पास इस पर साझा करने के लिए कुछ नहीं है।'

इस रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रंप ने एपस्टीन को एक महिला की अश्लील तस्वीर की रूपरेखा के अंदर टाइप किया गया यह संदेश भेजा। 'एक दोस्त होना बहुत सुंदर चीज है। जन्मदिन मुबारक - और हर दिन कोई नई खूबसूरत राज हो।'

यह भी पढ़ें - US: ट्रंप ने पोस्ट किया पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की गिरफ्तारी का एआई वीडियो, कहा- कानून से ऊपर कोई भी नहीं

ट्रंप ने कहा- मेरी छवि को जानबूझकर खराब किया
अपने मुकदमे में ट्रंप ने कहा कि यह खबर झूठी, गढ़ी हुई और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली है। उन्होंने दावा किया कि इससे उन्हें भारी आर्थिक और सामाजिक क्षति हुई है और इसके लिए उन्होंने अरबों डॉलर की क्षतिपूर्ति की मांग की है। उनके वकीलों ने कोर्ट में कहा, 'इस झूठी कहानी के जरिए डब्ल्यूएसजे ने राष्ट्रपति ट्रंप की छवि को खराब करने, उन्हें बदनाम करने और जनता के सामने गलत रूप में पेश करने की साजिश रची।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed