{"_id":"62c400e363019d12d52d8afe","slug":"eight-pakistani-soldiers-injured-in-suicide-attack-in-restive-north-waziristan","type":"story","status":"publish","title_hn":"Suicide Attack: उत्तरी वजीरिस्तान में सेना के काफिले से भिड़ा बाइक सवार फिदायीन, हमले में 8 पाक सैनिक घायल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Suicide Attack: उत्तरी वजीरिस्तान में सेना के काफिले से भिड़ा बाइक सवार फिदायीन, हमले में 8 पाक सैनिक घायल
पीटीआई, पेशावर
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 05 Jul 2022 02:44 PM IST
सार
यह फिदायीन हमला सोमवार देर रात उत्तरी वजीरिस्तान में हुआ। हमले का शिकार सेना का काफिला मीरान शाह जा रहा था।
विज्ञापन
Pak Army
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान में हुए एक फिदायीन हमले में आठ सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। बीती रात एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी मोटर साइकिल सेना के काफिले के वाहन से भिड़ा दी। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Trending Videos
यह फिदायीन हमला सोमवार देर रात उत्तरी वजीरिस्तान में हुआ। हमले का शिकार सेना का काफिला मीरान शाह जा रहा था। पुलिस ने बताया कि इसी दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी बाइक सेना के वाहन से भिड़ा दी। आठ घायल सैनिकों में से तीन की हालत गंभीर है। घायल जवानों को तत्काल बान्नू स्थित कंबाइंड मिलेट्री हॉस्पिटल ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा बलों ने इस हमले की साजिश रचने वालों को दबोचने के लिए इलाके में गहन अभियान छेड़ दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आत्मघाती हमले के बाद बान्नू-मीरान शाह रोड को खादी मार्केट के पास बंद कर दिया गया है। अब तक किसी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में पाक सेना पर आए दिन ऐसे हमले होते रहते हैं। मई माह में हुए धमाके में तीन बच्चे और सेना के तीन जवान मारे गए थे।