{"_id":"5f64f1d88ebc3eb72e195b1b","slug":"eric-trump-said-that-kamala-harris-has-totally-run-away-from-indian-american-community","type":"story","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे एरिक ने कहा, भारतीय-अमेरिकी समुदाय से दूर भाग रही हैं कमला हैरिस","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे एरिक ने कहा, भारतीय-अमेरिकी समुदाय से दूर भाग रही हैं कमला हैरिस
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sat, 19 Sep 2020 05:24 AM IST
विज्ञापन
एरिक ट्रंप
- फोटो : twitter.com/erictrump
विज्ञापन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी कमला हैरिस पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय से दूर भागने का आरोप लगाया है। 55 वर्षीय हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया है।
Trending Videos
डोनाल्ड ट्रंप से दूसरे बेटे एरिक ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में अटलांटा में 'इंडियन वॉइसेज फॉर ट्रंप' कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के दौरान कहा कि कमला हैरिस ने खुद को समुदाय के साथ नहीं जोड़ा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी कट्टरपंथी वाम के प्रभाव में आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, आप कमला हैरिस की तरफ देखिए। वह भारतीय समुदाय से ताल्लुक रखती हैं लेकिन इससे ही भाग रही हैं। मुझे लगता है कि भारतीय समुदाय को इसके बारे में पता है। और आपको पता है कि वह कभी नहीं कहेंगी कि मैं भारतीय मूल की हूं। दरअसल, वह इसके ठीक उलट ही कहेंगी।
एरिक ने भारतीय अमेरिकी नागरिकों से अपील की कि वह उनके पिता को दोबारा चुनें। बता दें कि ट्रंप के मुकाबले जो बिडेन खड़े हैं जो उन्हें जबरदस्त चुनौती दे रहे हैं।