{"_id":"691de63c7c96d71a0b0d295e","slug":"eric-trump-says-new-york-city-mayor-zohran-mamdani-hates-jewish-people-hates-indian-population-donald-trump-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Eric Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे एरिक ट्रंप बोले- 'यहूदियों और भारतीयों से नफरत करते हैं ममदानी'","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Eric Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे एरिक ट्रंप बोले- 'यहूदियों और भारतीयों से नफरत करते हैं ममदानी'
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Wed, 19 Nov 2025 09:16 PM IST
सार
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की थी। ममदानी अमेरिका के सबसे बड़े शहर के मेयर पद पर आसीन होने वाले पहले दक्षिण एशियाई और मुस्लिम बन गए हैं।
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे एरिक ट्रंप
- फोटो : X@EricTrump
विज्ञापन
विस्तार
ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष एरिक ट्रंप ने जोहरान ममदानी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि न्यूयॉर्क शहर के भावी मेयर 'भारतीय' और 'यहूदी' लोगों से नफरत करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने फॉक्स न्यूज पर बोलते हुए कहा कि ममदानी को बुनियादी नागरिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
Trending Videos
उन्होंने कहा, "दुनिया में कोई भी जगह न्यूयॉर्क शहर का मुकाबला नहीं कर सकती। कोई भी न्यूयॉर्क शहर का मुकाबला नहीं कर सकता।" एरिक ट्रंप ने कहा, "और फिर भी आपके पास एक समाजवादी, कम्युनिस्ट है। आप उसे जो भी नाम देना चाहें, जो किराने की दुकानों का राष्ट्रीयकरण करना चाहता है और (इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन) नेतन्याहू को गिरफ्तार करना चाहता है।''
विज्ञापन
विज्ञापन
एरिक ट्रंप ने कहा, ''जो यहूदी लोगों से नफरत करता है, भारतीय आबादी से नफरत करता है, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वित्त पोषण को कम करना चाहता है, आप जानते हैं कि इससे क्या होगा।" उन्होंने इसे बहुत तकलीफ देने वाला बताते हुए कहा, "इन सभी लोगों को सुरक्षित-स्वच्छ सड़कों, उचित करों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और ये शहर सरकारी हस्तक्षेप के बिना अपने आप ही विकसित हो जाएंगे।"
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की थी। ममदानी अमेरिका के सबसे बड़े शहर के मेयर पद पर आसीन होने वाले पहले दक्षिण एशियाई और मुस्लिम बन गए हैं। गौरतलब है कि न्यूयॉर्क मेयर पद के चुनाव के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और जोहरान ममदानी के बीच काफी जुबानी जंग देखने को मिली थी।
ममदानी और ट्रंप को एक-दूसरे का कट्टर आलोचक माना जाता है। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही ट्रंप ने ममदानी से मिलने की ख्वाहिश जताई थी। उन्होंने ममदानी से मुलाकात के संकेत दिए थे। ट्रंप ने कहा था, "मैं न्यूयॉर्क के मेयर से मिलना चाहूंगा। हम इसके लिए जल्द ही कुछ करेंगे।"