सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   flights canceled due to protest at Hong Kong airport 

हांगकांग में प्रदर्शन के चलते अफरातफरी, उड़ानें रद्द, ट्रंप बोले- चीन भेज रहा अपने सैनिक

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Avdhesh Kumar Updated Wed, 14 Aug 2019 10:42 AM IST
सार

  • चीन अपने सैनिकों को हांगकांग की सीमा पर भेज रहा है
  • हांगकांग हवाईअड्डे पर दो दिन से जारी प्रदर्शनों ने मुश्किल स्थिति खड़ी कर दी है
  • इस दौरान प्रदर्शनकारियों और यात्रियों के बीच हाथापाई भी हुई

विज्ञापन
flights canceled due to protest at Hong Kong airport 
Hong Kong Airport - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हांगकांग में लंबे समय से चल रहा प्रदर्शन अब विकराल रूप ले रहा है। मंगलवार को जारी प्रदर्शन के दौरान हवाईअड्डे पर अफरातफरी मच गई, जिसके चलते सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। काबू से बाहर होते प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने स्प्रे मिर्च का भी इस्तेमाल किया। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन अपने सैनिकों को हांगकांग की सीमा पर भेज रहा है।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि किसी व्यक्ति को चीन को प्रत्यर्पित किए जाने संबंधी विधेयक को लेकर भड़के गुस्से के बाद हांगकांग के लाखों लोग सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग को चीन को सौंपा था। अब इतने वर्ष बाद चीन शासन के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। दुनिया के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक हांगकांग हवाईअड्डे पर दो दिन से जारी प्रदर्शनों ने मुश्किल स्थिति खड़ी कर दी है।
 
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात दंगा रोधी पुलिस का एक छोटा सा समूह एक एंबुलेंस में ले जाए जा रहे एक व्यक्ति की सुरक्षा में तैनात था, तभी करीब दो दर्जन अधिकारियों ने पाया कि उनके पुलिस वाहन को सैकड़ों पर मौजूद पदर्शनकारियों ने रोक दिया है।  

इसके बाद, पुलिस अधिकारियों को रास्ता खाली कराने के लिए अपने वाहन से उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और कम से कम दो लोगों को हिरासत में लिया। 

इससे पहले दोपहर बाद काली टी शर्ट पहने हजारों प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों को हवाईअड्डा परिसर में प्रवेश करने से रोकने के लिए जगह-जगह अवरोधक लगा दिए। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों और यात्रियों के बीच हाथापाई भी हुई।

स्थानीय पुलिस ने कहा कि सोमवार को लगभग पांच हजार लोगों की भीड़ हवाईअड्डा परिसर में घुस गई। उनका कहना था कि उन्होंने ऐसा सप्ताहांत की रैलियों पर पुलिस की हिंसक कार्रवाई के जवाब में किया है। हवाईअड्डा अधिकारियों ने सोमवार को इस कारण से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया।

मंगलवार सुबह हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लाम मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक हो गईं और आगाह किया कि यदि बढ़ती हिंसा पर रोक नहीं लगती तो इसके भयंकर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि हिंसा... क्या हांगकांग को ऐसे रास्ते पर ले जाएगी, जहां से लौटने का कोई मार्ग नहीं बचेगा। लाम को पत्रकारों की ओर से तीखे सवालों का सामना करना पड़ा और एक क्षण ऐसा आया जब उनकी आंखों से आंसू निकलते प्रतीत हुए। उन्होंने शांति की अपील की।

स्थिति के मद्देनजर सोमवार को चीन में अधिकारियों ने हिंसक प्रदर्शनकारियों की निंदा की और कहा कि उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल बम फेंके। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों की तुलना आतंकवादियों से की। इस बीच सरकार संचालित मीडिया ने ऐसे वीडियो प्रदर्शित किए, जिनमें चीनी सेना और उसके बख्तरबंद वाहन हांगकांग की सीमा से लगे शेंझेन शहर में एकत्र होते दिख रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस बल के प्रयोग पर मंगलवार को चिंता जताई और निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं, अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सभी पक्षों से हिंसा से बचने को कहा। उधर, भारत ने हांगकांग जाने वाले अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है। हांगकांग में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 12 अगस्त को हुए विरोध प्रदर्शन की वजह से सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed