सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Flights resume at rebel-held airport in Yemen's capital, more than a week after Israeli strikes News In Hindi

Yemen: यमन के सना एयरपोर्ट पर एक हफ्ते बाद फिर शुरू हुई उड़ानें, 136 यात्रियों को लेकर अम्मान से पहुंची फ्लाइट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काहिरा Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 17 May 2025 04:31 PM IST
सार

छह मई के इस्राइली हमले से तबाह हुए सना एयरपोर्ट पर शनिवार को उड़ान सेवा बहाल हुई। पहली फ्लाइट 136 यात्रियों को लेकर अम्मान से सना एयरपोर्ट पहुंची। 

विज्ञापन
Flights resume at rebel-held airport in Yemen's capital, more than a week after Israeli strikes News In Hindi
फ्लाइट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यमन की राजधानी सना पर बीते छह मई को हुए बड़े इस्राइली हमले के बाद सना एयरपोर्ट से शनिवार को एक बार फिर उड़ानों की शुरुआत हुई। मामले में हवाई अड्डे के प्रमुख खालिद अल-शैफ के मुताबिक, इस्राइल के हमले में टर्मिनल तबाह हो गया और रनवे पर बड़े गड्ढे बन गए। साथ ही कम से कम छह यात्री विमान भी क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें तीन यमन की राष्ट्रीय एयरलाइन 'यमेनिया' के थे।

Trending Videos

बता दें कि यमन में जारी संघर्ष के बीच बीते कुछ महीने से सना एयरपोर्ट ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के कब्जे में है। जहां उड़ान सेवा फिर से बहाल होने के बाद शनिवार को यमेनिया एयरलाइन की एक फ्लाइट 136 यात्रियों को लेकर सना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। यह विमान जॉर्डन की राजधानी अम्मान से रवाना हुआ था। इतना ही नहीं शनिवार को सना और अम्मान के बीच तीन और उड़ानों का कार्यक्रम तय किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Sagarmatha Sambaad: नेपाल फोरम में चीनी नेता ने माउंट एवरेस्ट को कहा चोमुलुंगमा, पीएम ओली साधे रहे चुप्पी

इस्राइल का यमन में हमला
यमन की राजधानी सना में इस्राइल की तरफ से किया गया हमला हमले उस बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में किए थे, जो हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव के पास बेन-गुरियन एयरपोर्ट पर दागी थी। मिसाइल हमले के चलते कुछ दिनों के लिए फ्लाइट्स और यातायात रोका गया था।


ये भी पढ़ें:- Iran-US Deal: ट्रंप की धमकियों पर बोले ईरानी राष्ट्रपति- अमेरिका से परमाणु बातचीत जारी रहेगी, नहीं हटेंगे पीछे

हूतियों ने कई बार इस्राइल पर किए ड्रोन हमले
गौरतलब है कि गाजा में चल रहे इस्राइल-हमास युद्ध के दौरान हौतियों ने इस्राइल पर कई बार मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। साथ ही रेड सी में जहाजों पर भी हमले किए गए, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान बढ़ी है।अमेरिका ने मार्च के मध्य से हूतियों के खिलाफ हवाई हमले तेज कर दिए थे। हालांकि बाद में एक समझौते के तहत अमेरिका ने हमले रोके, और बदले में हौतियों ने जहाजों पर हमले बंद किए। लेकिन हूतियों ने इस्राइल पर हमले जारी रखे। इसके जवाब में शुक्रवार को इस्राइल ने हूती कब्जे वाले होदैदा और सालिफ बंदरगाहों पर फिर से हमले किए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed