सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Flood-like conditions in China due to torrential rains, 30 thousand people rescued; five people dead so far

China Flood: चीन में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 30 हजार लोगों को बचाया गया; अब तक पांच लोगों की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 20 Jun 2025 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार

चीन में भारी बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिणी चीन का गुआंगडोंग प्रांत हुआ है। यहां सड़कें नहर में बदल गई हैं और पानी इमारतों की पहली मंजील तक पहुंच गया है। बचावकर्मियों ने यहां से हजारों लोगों को निकाला है। 
 

Flood-like conditions in China due to torrential rains, 30 thousand people rescued; five people dead so far
चीन में बाढ़ से हालात खराब - फोटो : एएनआई

विस्तार
Follow Us

दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में कई दिनों की भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बचावकर्मियों ने हुआइजी काउंटी से लगभग 30,000 लोगों को निकाला। काउंटी की आधे से अधिक सड़कें जलमग्न हो गई। इसके साथ ही बिजली और इंटरनेट सेवाएं बाधित हो चूंकि हैं। हुआइजी काउंटी गुआंग्शी क्षेत्र की सीमा के पास है। यह गुआंगजौ से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। यह एक प्रमुख औद्योगिक और बंदरगाह शहर है और प्रांतीय राजधानी भी है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: New Zealand China Ties: चीन पहुंचे कीवी पीएम लक्सन, शी जिनपिंग से की मुलाकात; व्यापारिक संबंधों पर दिया जोर

विज्ञापन
विज्ञापन

बाढ़ के पानी में केवल ऊंची इमारतें और पेड़ ही नजह आ रहे 

शुई जियांग नदी में भारी उफान के कारण शहरी इलाकों में सड़कों ने नहरों का रूप ले लिया है। हवाई फुटेज में देखा जा सकता है कि कीचड़ के रंग के पानी में केवल ऊंची इमारतें और हरे-भरे पेड़ों की चोटी ही नजर आ रही है। कई इलाकों में जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि पानी इमारतों की पहली मंजिल तक पहुंच गया है और कारों की सिर्फ छतें ही दिखाई दे रही हैं। 

अलग- अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत 

ट्रॉपिकल स्टॉर्म वुटिप के चलते क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिसके बाद इस सप्ताह की शुरुआत में मानसूनी वर्षा ने हालात और बिगाड़ दिए। इस तूफान के कारण ग्वांग्शी प्रांत में दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिनमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।


एक बचावकर्मी ने चीन के एक डेली समाचार पत्र में दिए साक्षात्कार में बताया कि उनकी टीम को एकअस्पताल से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को निकालना था। टीम ने एक नवजात शिशु के साथ एक महिला को दूध पाउडर और पानी पहुंचाया था। इसके अलावा एक स्कूल में उपस्थित दर्जनों बच्चों और बुजुर्गों को भी आपूर्ति भेजी जा रही थी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed