सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Food health security, capacity building DPI: PM Modi outlines 3 key areas enhance bilateral ties with Ethiopia

कैसा होगा भारत-इथियोपिया संबंधों का भविष्य: PM मोदी ने पेश किया रोडमैप; इन तीन अहम क्षेत्रों में बढ़ेगा सहयोग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अदीस अबाबा Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 17 Dec 2025 07:52 AM IST
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली ने भारत–इथियोपिया संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने पर सहमति जताई। दोनों देशों ने खाद्य व स्वास्थ्य सुरक्षा, क्षमता निर्माण और डिजिटल सार्वजनिक ढांचे के क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने का फैसला किया।

विज्ञापन
Food health security, capacity building DPI: PM Modi outlines 3 key areas enhance bilateral ties with Ethiopia
भारत-इथियोपिया संबंध - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इथियोपिया के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए तीन प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। इनमें खाद्य एवं स्वास्थ्य सुरक्षा, क्षमता निर्माण और डिजिटल सार्वजनिक ढांचा (डीपीआई) को मजबूत करना शामिल है। 
Trending Videos

 
इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली के साथ हुई पीएम मोदी की चर्चाओं से दोनों देशों के बीच एक रणनीतिक साझेदारी का रास्ता साफ हुआ है। दोनों नेताओं ने इथियोपिया की खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए टिकाऊ कृषि, प्राकृतिक खेती और कृषि तकनीक (एग्री टेक) में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। क्षमता निर्माण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में नए कार्यक्रम शुरू करने और छात्रवृत्तियों की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया गया, जिससे अधिक इथियोपियाई छात्र भारत में शिक्षा हासिल कर सकेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, बोले- मेरे लिए सौभाग्य की बात

वहीं, डिजिटल सार्वजनिक ढांचे के तहत सहयोग बढ़ाने का मकसद नवाचार और विकास को बढ़ावा देना है। ये समझौते भारत और इथियोपिया के बीच बढ़ती साझेदारी को दर्शाते हैं, जो आपसी विकास और प्रगति पर केंद्रित हैं। 
  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ विस्तार से चर्चा की। हमने भारत-इथियोपिया संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए तीन प्रमुख सुझाव दिए- खाद्य और स्वास्थ्य सुरक्षा में सहयोग बढ़ाना, जिसमें टिकाऊ कृषि, प्राकृतिक खेती और एग्री-टेक शामिल हैं; क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना, इसके तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता में नए कार्यक्रम शुरू करना और छात्रवृत्तियों की संख्या दोगुनी करना और डिजिटल सार्वजनिक ढांचे पर व्यापक रूप से काम करना। 
 
उन्होंने आगे कहा,  हमारी बातचीत में दवाइयों, डिजिटल स्वास्थ्य, चिकित्सा पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। ऊर्जा और खनिज जैसे क्षेत्र भी कई महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं। 

ये भी पढ़ें: जयशंकर ने इस्राइली मंत्रियों से की मुलाकात, आतंकवाद और व्यापारिक सहयोग पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने नेशनल पैलेस संग्रहालय का दौरा किया
पीएम मोदी ने इथियोपिया के समकक्ष के साथ नेशनल पैलेस संग्रहालय की भी यात्रा की। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, नेशनल पैलेस संग्रहालय में इथियोपिया के इथिहास और संस्कृति की झलक दिखाने के लिए प्रधानमंत्री अली का धन्यवाद। यह इथियोपिया की समृद्ध परंपराओं की याद दिलाने वाला अनुभव था। पीएम मोदी का अदीस अबाबा के नेशनल पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया। एक्स पर उन्होंने लिखा, अदीस अबाबा के नेशनल पैलेस में औपचारिक स्वागत हुआ। यह यात्रा भारत और इथियोपिया के बीच स्थायी साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है। 

इस यात्रा के दौरान कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें विशेष सहयोग समझौते, एक डाटा केंद्र की स्थापना और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के लिए प्रशिक्षण शामिल है। भारत और इथियोपिया ने जी-20 कॉमन फ्रेमवर्क के तहत ऋण पुनर्गठन पर भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इथियोपियाई छात्रों के लिए आईसीसीआर छात्रवृत्तियों की संख्या दोगुनी करने का फैसला लिया गया और आईटीईसी के तहत विशेष एआई पाठ्यक्रम शुरू किए गए। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर इथियोपिया पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed