सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel prevented six Canadian MPs from entering the West Bank accusing ties to a terrorist organization

How Is Israel-Canada Ties: कनाडाई शिष्टमंडल के वेस्ट बैंक जाने पर रोक, इस्राइल का आरोप- आतंकी संगठन से संबंध

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 17 Dec 2025 07:46 AM IST
सार

इस्राइल ने कनाडा से आए एक निजी प्रतिनिधिमंडल को वेस्ट बैंक में प्रवेश से रोक दिया, जिसमें छह कनाडाई सांसद शामिल थे। इस्राइल का कहना है कि दल के संबंध इस्लामिक रिलीफ वर्ल्डवाइड से हैं, जिसे वह आतंकी संगठन मानता है। कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने इस व्यवहार पर आपत्ति जताई।

विज्ञापन
Israel prevented six Canadian MPs from entering the West Bank accusing ties to a terrorist organization
इस्राइल फ्लैग - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल ने मंगलवार को कनाडा से आए एक निजी प्रतिनिधिमंडल को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में प्रवेश करने से रोक दिया। इस दल में कनाडा की संसद के छह सदस्य (सांसद) शामिल थे। कनाडा में इस्राइल के दूतावास ने कहा कि इस समूह को इसलिए रोका गया क्योंकि इसके कुछ संबंध इस्लामिक रिलीफ वर्ल्डवाइड नाम की संस्था से बताए जा रहे हैं। इस्राइल इस संस्था को आतंकी संगठन मानता है। इस मामले पर कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने सोशल मीडिया पर कहा कि कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों, खासकर सांसदों, के साथ हुए इस बर्ताव पर आपत्ति जताई है।

Trending Videos


इतना ही नहीं कनाडा के पीएम मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी की ओंटारियो से सांसद इकरा खालिद ने सीमा पर खड़े इस्राइली सुरक्षाकर्मियों पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि वह भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस्राइली सीमा अधिकारियों ने उन्हें कई बार धक्का दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


दावा- इस्राइली अधिकारियों ने सांसदों को दिया धक्का
मामले में इकरा खालिद ने कहा कि जब वह अपने दल के एक सदस्य की मदद के लिए आगे बढ़ीं, तब उन्हें धक्का दिया गया। यह घटना एलेनबी बॉर्डर क्रॉसिंग पर हुई, जो जॉर्डन और इस्राइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के बीच स्थित है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को पता था कि वह सांसद हैं, क्योंकि उनके पास विशेष सरकारी पासपोर्ट था, जो आम कनाडाई पासपोर्ट से अलग दिखता है।

ये भी पढ़ें:- कैसा होगा भारत-इथियोपियां संबंधों का भविष्य: PM मोदी ने पेश किया रोडमैप; इन तीन अहम क्षेत्रों में बढ़ेगा सहयोग

अब समझिए क्या है इस्राइल का पक्ष
वहीं इस घटना पर इस्राइली दूतावास ने बताया कि इस्राइल उन लोगों और संगठनों को देश में प्रवेश की अनुमति नहीं देगा, जिनका संबंध घोषित आतंकी संगठनों से है। इस प्रतिनिधिमंडल को 'कनाडाई-मुस्लिम वोट' नाम के संगठन ने प्रायोजित किया था। यह समूह वेस्ट बैंक में विस्थापित फलस्तीनियों से मिलने वाला था। इस्राइल का कहना है कि इस संगठन को ज्यादातर फंडिंग इस्लामिक रिलीफ कनाडा से मिलती है, जो इस्लामिक रिलीफ वर्ल्डवाइड से जुड़ा हुआ है। इस्राइल इस पूरी संस्था को आतंकी संगठन मानता है।

कनाडा ने जताई नाराजगी
वहीं इस मामले में कनाडा में नेशनल काउंसिल ऑफ कनाडियन मुसलिम्स ने कहा कि इस्राइल द्वारा कनाडा के सांसदों को प्रवेश न देने से पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। ब्रिटिश कोलंबिया से न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद जेनी क्वान ने बताया कि पूरे प्रतिनिधिमंडल के पास वेस्ट बैंक में प्रवेश के लिए जरूरी इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अनुमति थी, लेकिन इसे हमारे पहुंचने वाले दिन ही रद्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:- Trump: ट्रंप ने पांच और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंध, इनके नागरिकों के अमेरिका में घुसने पर लगी रोक

कनाडा का बदला रुख, समझिए कैसे?
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में कनाडा ने कुछ अन्य देशों के साथ मिलकर फलस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी थी। यह कनाडा की नीति में एक बड़ा बदलाव था और अमेरिका ने इसका विरोध किया था। उस समय कनाडा ने कहा था कि उसे उम्मीद है कि यह कदम दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में मदद करेगा, जिसमें इस्राइल और फलस्तीन दोनों शांति से साथ रह सकें।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed