सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   White House Chief of staff Labels Musk Drug User, JD Vance A Conspiracy Theorist

Musk-White House New Rift: 'ड्रग्स लेते थे मस्क, हर घटना के पीछे साजिश देखते हैं वेंस', अमेरिकी अफसर का दावा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन डीसी। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 17 Dec 2025 08:59 AM IST
सार

Musk-White House New Rift: व्हाइट हाउस की वरिष्ठ अधिकारी सूसी वाइल्स ने दावा किया है कि दिग्गज कारोबारी एलन मस्क केटोमाइन का सेवन करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि उप राष्ट्रपति जेडी वेंस बिना पक्के सबूतों के हर घटना के पीछे गोपनीय साजिश मानने वाले व्यक्ति हैं। 

विज्ञापन
White House Chief of staff Labels Musk Drug User, JD Vance A Conspiracy Theorist
डोनाल्ड ट्रंप, सूसी वाइल्स, एलन मस्क - फोटो : एक्स/एएनआई/सूसी वाइल्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

व्हाइट हाउस की वरिष्ठ अधिकारी सूसी वाइल्स ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीब लोगों के बारे में स्पष्ट और आलोचनात्मक टिप्पणियां कीं। उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क केटामाइन (ड्रग) का सेवन करते थे। 
Trending Videos


उन्होंने उप राष्ट्रपति जेडी वेंस को 'बिना सबूतों के हर बड़ी घटना के पीछे गोपनीय साजिश मानने वाला व्यक्ति' और बजट प्रमुख रस वॉट को 'कट्टर दक्षिणपंथी' बताया। उन्होंने जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को संभालने के तरीके को लेकर अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी की भी आलोचना की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस इंटरव्यू के सामने आने के व्हाइट हाउस ने उनके बयानों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि,  सूसी वाइल्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस खबर में जरूरी संदर्भों को नजरअंदाज किया गया और इसे जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया गया।

ये भी पढ़ें: भारत-इथियोपिया के रिश्ते हुए और मजबूत, अब दोनों देश बने रणनीतिक साझेदार; आठ समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने सूसी वाइल्स का समर्थन करते हुए कहा कि ट्रंप के पास सूसी से बड़ा या उनसे ज्यादा वफादार सलाहकार कोई नहीं है। लीविट ने एक्स पर कहा, 'पूरा प्रशासन उनके स्थिर नेतृत्व के लिए आभारी है और पूरी तरह उनके साथ खड़ा है।' लेकिन यह इंटरव्यू फिर से राष्ट्रपति और उनकी नीतियों पर सवाल खड़े कर सकता है और पुराने मतभेद, खासकर मस्क के साथ फिर से टकराव पैदा कर सकता है। 

वाइल्स ने मस्क के बारे में कहा, वह पूरी तरह अकेले काम करने वाले व्यक्ति हैं। एलन के साथ चुनौती यह है कि उनकी गति के साथ कदम मिलाना मुश्किल है। जब उनसे पूछा गया कि मस्क ने एक्स पर जो पोस्ट शेयर की थी, जिसमें कहा गया था कि सरकारी कर्मचारी एडॉल्फ हिटलर, जोसेफ स्टालिन और माओ जेदोंग के समय लाखों मौतों के लिए जिम्मेदार थे, इसके बारे में उनका क्या विचार है, तो वाइल्स ने कहा, मुझे लगता है उस समय वह हल्का ड्रग (माइक्रोडोजिंग) का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, वाइल्स ने माना कि उन्हें मस्क के ड्रग इस्तेमाल की प्रत्यक्ष जानकारी नहीं है।

मस्क और टेस्ला के प्रतिनिधियों ने इस बारे में तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मस्क ने इस साल पहले न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि वह केटामाइन और अन्य दवाओं का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई साल पहले डॉक्टर की सलाह पर केटामाइन आजमाया था, लेकिन उसके बाद कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया।

ये भी पढ़ें: भारत-इथियोपिया के रिश्ते हुए और मजबूत, अब दोनों देश बने रणनीतिक साझेदार; आठ समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व किया था, जिसका मकसद संघीय सरकार और उसके कर्मचारियों की संख्या कम करना था। उन्होंने शुरुआत में यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट को बंद करने का लक्ष्य रखा। इस कदम ने वॉशिंगटन को चौंका दिया था और कई मानवीय कार्यक्रमों के बंद होने का कारण बना था।

वाइल्स ने कहा कि जब मस्क ने ऐसे कार्यक्रम बंद किए जिन्हें ट्रंप बचाना चाहते थे, तो वह 'शुरुआत में हैरान' रह गईं और उन्होंने मस्क का सामना किया। वाइल्स ने बताया, एलन का रवैया है कि काम जल्दी करना जरूरी है। ऐसे रवैये में कुछ नुकसान तो होगा। लेकिन कोई भी समझदार व्यक्ति यह नहीं सोच सकता कि यूएसएआईडी की प्रक्रिया अच्छी थी। बिल्कुल कोई नहीं। वाइल्स व्हाइट हाउस में चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर हैं और उन्होंने यह इंटरव्यू वैनिटी फेयर पत्रिका को दिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed