सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   world news updates in hindi jordan Ethiopia oman israel us gaza rain condition of peoples

World Updates: पाकिस्तान में पोलियो टीम पर हमला, पुलिसकर्मी की हुई हत्या; ट्रंप ने बढ़ाई वेनेजुएला की घेराबंदी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 17 Dec 2025 07:25 AM IST
सार

      

विज्ञापन
world news updates in hindi jordan Ethiopia oman israel us gaza rain condition of peoples
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो टीकाकरण अभियान से जुड़े सुरक्षा कर्मियों पर एक और घातक हमला सामने आया है। मंगलवार को लक्की मरवत जिले के छवार खेल इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मोटरसाइकिल से आकर एक पुलिस कांस्टेबल और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल पोलियो टीकाकरण टीम के साथ ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने भाई के साथ गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में हमलावरों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में कांस्टेबल अमीर नवाज और उसके भाई अमीर मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों पूर्व जिला पार्षद अली गुल के भाई बताए गए हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
Trending Videos


घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। शाम को दोनों मृतकों की जनाजे की नमाज अदा की गई, जिसमें जिला पुलिस अधिकारी नजीर खान, डिप्टी कमिश्नर हमीदुल्लाह खान, एसपी जांच मुराद अली खान समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इससे पहले इसी दिन बाजौर जिले में भी पोलियो ड्यूटी पर तैनात एक अन्य पुलिस कांस्टेबल और एक राहगीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रहे इन हमलों ने पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण अभियान की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बांग्लादेश के दूतावास में मनाया गया विजय दिवस, उच्चायुक्त बोले- भारत के साथ संबंध लाभकारी
दिल्ली में बांग्लादेश के दूतावास में विजय दिवस एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। बांग्लादेशी उच्चायुक्त एम रियाज हमीदुल्लाह ने बांग्लादेश की जनता, खासकर युवाओं, की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति देश की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। हमीदुल्लाह ने कहा कि बांग्लादेश और भारत का आपसी संबंध लाभकारी है, जो समृद्धि, शांति और क्षेत्रीय सुरक्षा पर केंद्रित है। उन्होंने दोनों देशों की साझेदारी को रेखांकित किया। 

उन्होंने कहा, पूरा बांग्लादेश और हम सभी अपनी जनता, खासकर युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी आबादी बहुत युवा है… हम मानते हैं कि भारत के साथ हमारा संबंध हमारे साझा हित में है। हमारे बीच आपसी निर्भरता है… हम क्षेत्र में समृद्धि, शांति और सुरक्षा पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। 

कार्यक्रम में बांग्लादेश की समृद्ध संस्कृति और विरासत को दिखाया गया और इसके स्वतंत्रता संग्राम और आजादी का जश्न मनाया गया।

ट्रंप ने बढ़ाई वेनेजुएला की घेराबंदी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सभी प्रतिबंधित तेल टैंकरों की वहां एंट्री पर नाकेबंदी का आदेश दिया है। इस फैसले से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव और तेज हो गया है। ट्रंप का यह आदेश ऐसे समय आया है, जब पिछले सप्ताह अमेरिकी बलों ने वेनेजुएला के तट के पास एक तेल टैंकर को जब्त किया था और इलाके में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी बढ़ाई गई थी। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि वेनेजुएला तेल का इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों के लिए कर रहा है। उन्होंने साफ किया कि सैन्य दबाव और बढ़ाया जाएगा।

ट्रंप ने दावा किया कि दक्षिण अमेरिका के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी नौसैनिक तैनाती के जरिए वेनेजुएला को चारों तरफ से घेर लिया गया है। इस सैन्य अभियान के तहत कैरेबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर के अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में कई नौकाओं पर हमले किए गए हैं। अब तक 25 ज्ञात हमलों में कम से कम 95 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह अभियान अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी रोकने में सफल रहा है। वहीं, व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूसी वाइल्स ने संकेत दिया है कि यह कार्रवाई मादुरो को सत्ता से हटाने की रणनीति का भी हिस्सा है। अमेरिका में इस अभियान को लेकर राजनीतिक बहस भी तेज हो गई है।

गाजा में मूसलाधार बारिश जारी, विस्थापित परिवारों पर टूटा कहर
गाजा में कई दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। भारी बारिश से विस्थापितों के शिविर जलमग्न हो गए, पहले से क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गईं और कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सप्ताह का एक नवजात भी शामिल है, जिसकी ठंड लगने से मौत हुई। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बच्चे को कुछ दिन पहले अस्पताल लाया गया था और आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई। गाजा सिटी में एक और व्यक्ति की जान तब चली गई, जब बारिश के कारण इस्रराइली हमलों में क्षतिग्रस्त एक घर गिर गया। बीते एक हफ्ते में कुछ इलाकों में 150 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जिससे कच्चे रास्ते कीचड़ में बदल गए और तंबुओं में पानी भर गया।

आपातकर्मियों ने लोगों से क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने की अपील की है, लेकिन गाजा में सुरक्षित ठिकानों की भारी कमी है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार लगभग 80 प्रतिशत इमारतें नष्ट या क्षतिग्रस्त हैं। दो महीने से जारी युद्धविराम के बावजूद राहत सामग्री पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रही है। अधिकतर लोग समुद्र तट के पास तंबुओं में या टूटी इमारतों के बीच रह रहे हैं, जहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इस्रराइली एजेंसी कोगाट ने दावा किया कि लाखों टेंट और सर्दियों का सामान भेजा गया है, लेकिन राहत संगठनों का कहना है कि जरूरत के मुकाबले मदद बहुत कम है और ठंड से बचाव के साधन बेहद अपर्याप्त हैं।

पाकिस्तान के सिंध में बंदूकधारियों ने 18 बस यात्री अगवा कर लिए
कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने बस में क्वेटा जा रहा 18 यात्रियों को अगवा कर लिया। घटना सोमवार रात घोटकी के पास घटी, जब हमलावरों ने सिंध-पंजाब सीमा के करीब हाईवे लिंक रोड पर बस पर गोलियां चलाईं। गोलीबारी में चालक व कुछ यात्री घायल हो गए। एक महिला यात्री ने बताया कि घटनास्थल पर कुल 18 से 20 हमलावर मौजूद थे, सभी हथियारबंद थे और उनके चेहरे ढके हुए थे। उन्होंने महिला यात्रियों को कोई क्षति नहीं पहुंचाई।

ब्रिटेन हाईकोर्ट में भगोड़े नीरव के प्रत्यर्पण पर सुनवाई मार्च तक टली
भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की ब्रिटेन हाईकोर्ट में प्रत्यर्पण अपील को फिर खोलने की अर्जी पर सुनवाई मार्च 2026 तक के लिए स्थगित कर दी। भारत की ओर से मुंबई में उनकी अंतरिम हिरासत को लेकर पर्याप्त आश्वासन देने के बाद कोर्ट ने यह फैसला लिया। लंदन के रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस में जस्टिस जेरेमी स्टुअर्ट-स्मिथ और रॉबर्ट जे की पीठ ने सुनवाई के दौरान भारतीय एजेंसियों की तरफ से पेश हुए वकीलों के साथ सहानुभूति जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed