{"_id":"694245b03ae8fc694708a583","slug":"investigators-release-additional-video-of-possible-brown-gunman-as-search-continues-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"US Shooting: हमलावर की तलाश जारी, जांच अधिकारियों ने जारी किया संदिग्ध बंदूकधारी का एक और वीडियो","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US Shooting: हमलावर की तलाश जारी, जांच अधिकारियों ने जारी किया संदिग्ध बंदूकधारी का एक और वीडियो
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, प्रोविडेंस शहर (आइलैंड राज्य)
Published by: निर्मल कांत
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:49 AM IST
सार
US Shooting: ब्राउन विश्वविद्यालय में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने नया वीडियो और स्पष्ट तस्वीर जारी की है और जनता से फुटेज साझा करने का आग्रह किया है। हमले में दो छात्रों की मौत हुई थी और नौ घायल हुए थे। जांच अभी भी जारी है।
विज्ञापन
अमेरिका में गोलीबारी की घटना (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
ब्राउन विश्वविद्यालय के परिसर में गोलीबारी के मामले में अधिकारियों ने संदिग्ध बंदूकधारी की तलाश तेज कर दी है। बंदूकधारी की गतिविधियों की टाइमलाइन दिखाने वाला नया वीडियो किया गया है। इसके अलावा, संदिग्ध की थोड़ा और स्पष्ट तस्वीर को भी साझा किया गया है। अधिकारियों ने जनता से आग्रह किया है कि अगर उनके पास संदिग्ध बंदूकधारी की कोई फुटेज है, तो उसे साझा करें। इस बंदूकधारी ने विश्वविद्यालय के परिसर में दो छात्रों की हत्या कर दी थी और नौ लोगों को घायल किया था।
जांचकर्ता अभी तक बंदूकधारी की असली पहचान का पता नहीं लगा पाई है। सभी सार्वजनिक वीडियो में उसका चेहरा ढका हुआ या पीछे की ओर है। अधिकारियों के मुताबिक, उसकी ऊंचाई लगभग 5 फीट 8 इंच (173 सेंटीमीटर) और शारीरिक बनावट मजबूत है।
ये भी पढ़ें: 'ड्रग्स लेते थे मस्क, हर घटना के पीछे साजिश देखते हैं वेंस', अमेरिकी अफसर का दावा
प्रोविडेंस में अधिकारी सुराग ढूंढने के लिए इलाके में लगातार तलाशी कर रहे हैं। एफबीआई ने पहले एक वीडियो ऑनलाइन साझा किया था, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति काले रंग के कपड़े में करीब एक घंटे तक विभिन्न फुटपाथों पर चलता दिखाई दे रहा था। ये फुटपाथ ब्राउन विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग इमारत के आसपास हैं, जहां गोलीबारी हुई थी।
कुछ वीडियो क्लिप में यह संदिग्ध व्यक्ति कुछ सार्वजनिक संपत्तियों के सामने कई बार चलता दिखाई दे रहा है। एक क्लिप में जब कोई उसके पास आता है, तो वह अचानक मुड़कर दूसरी दिशा में दौड़ जाता है। गोलीबारी के कुछ मिनट बाद की दो क्लिप में संदिग्ध व्यक्ति एक पार्किंग स्थल से चलता हुआ और फिर सड़क पर जाता दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें: कैसा होगा भारत-इथियोपिया संबंधों का भविष्य: PM मोदी ने पेश किया रोडमैप; इन तीन अहम क्षेत्रों में बढ़ेगा सहयोग
जनता से मदद की अपील
प्रोविडेंस पुलिस प्रमुख कर्नल ऑस्कर पेरेज ने मंगलवार को जनता से अपील की कि अपने कैमरे की जांच करें, ताकि संदिग्ध को पहचानने में मदद मिल सके। कैमरों और स्पष्ट वीडियो की कमी के कारण अधिकारी और समुदाय दोनों परेशान हैं। ब्राउन विश्वविद्यालय की अध्यक्ष क्रिस्टीना पैक्सन ने पुष्टि की कि विश्वविद्यालय के परिसर में 1,200 कैमरे हैं। लेकिन पुलिस के मुताबिक, इंजीनियरिंग की इमारत के अंदर गोलीबारी के दौरान का कोई स्पष्ट वीडियो नहीं है।
रोड आइलैंड के अटॉर्नी जनरल पीटर नेरोन्हा ने बताया कि जांच अच्छी तरह से चल रही है। उन्होंने संदिग्ध की पहचान के लिए जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की। गोलीबारी के पीछे के कारणों को लेकर अभी कई सवाल बाकी हैं।
Trending Videos
जांचकर्ता अभी तक बंदूकधारी की असली पहचान का पता नहीं लगा पाई है। सभी सार्वजनिक वीडियो में उसका चेहरा ढका हुआ या पीछे की ओर है। अधिकारियों के मुताबिक, उसकी ऊंचाई लगभग 5 फीट 8 इंच (173 सेंटीमीटर) और शारीरिक बनावट मजबूत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'ड्रग्स लेते थे मस्क, हर घटना के पीछे साजिश देखते हैं वेंस', अमेरिकी अफसर का दावा
प्रोविडेंस में अधिकारी सुराग ढूंढने के लिए इलाके में लगातार तलाशी कर रहे हैं। एफबीआई ने पहले एक वीडियो ऑनलाइन साझा किया था, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति काले रंग के कपड़े में करीब एक घंटे तक विभिन्न फुटपाथों पर चलता दिखाई दे रहा था। ये फुटपाथ ब्राउन विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग इमारत के आसपास हैं, जहां गोलीबारी हुई थी।
कुछ वीडियो क्लिप में यह संदिग्ध व्यक्ति कुछ सार्वजनिक संपत्तियों के सामने कई बार चलता दिखाई दे रहा है। एक क्लिप में जब कोई उसके पास आता है, तो वह अचानक मुड़कर दूसरी दिशा में दौड़ जाता है। गोलीबारी के कुछ मिनट बाद की दो क्लिप में संदिग्ध व्यक्ति एक पार्किंग स्थल से चलता हुआ और फिर सड़क पर जाता दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें: कैसा होगा भारत-इथियोपिया संबंधों का भविष्य: PM मोदी ने पेश किया रोडमैप; इन तीन अहम क्षेत्रों में बढ़ेगा सहयोग
जनता से मदद की अपील
प्रोविडेंस पुलिस प्रमुख कर्नल ऑस्कर पेरेज ने मंगलवार को जनता से अपील की कि अपने कैमरे की जांच करें, ताकि संदिग्ध को पहचानने में मदद मिल सके। कैमरों और स्पष्ट वीडियो की कमी के कारण अधिकारी और समुदाय दोनों परेशान हैं। ब्राउन विश्वविद्यालय की अध्यक्ष क्रिस्टीना पैक्सन ने पुष्टि की कि विश्वविद्यालय के परिसर में 1,200 कैमरे हैं। लेकिन पुलिस के मुताबिक, इंजीनियरिंग की इमारत के अंदर गोलीबारी के दौरान का कोई स्पष्ट वीडियो नहीं है।
रोड आइलैंड के अटॉर्नी जनरल पीटर नेरोन्हा ने बताया कि जांच अच्छी तरह से चल रही है। उन्होंने संदिग्ध की पहचान के लिए जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की। गोलीबारी के पीछे के कारणों को लेकर अभी कई सवाल बाकी हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन