सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US has imposed travel restrictions on more than 30 countries Why is Trump so strict on immigration policy

US Immigration: अमेरिका का 30 से ज्यादा देशों पर यात्रा प्रतिबंध, इमिग्रेशन नीति पर ट्रंप की इतनी सख्ती क्यों?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 17 Dec 2025 08:56 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी इमिग्रेशन नीति को लेकर इतने सख्त कैसे हो गए? ट्रंप प्रशासन के नए एलान के तहत यात्रा प्रतिबंध के दायरे को बढ़ाकर और पांच देशों को इसमें शामिल किया गया है। कुल मिलाकर अब तक 30 से ज्यादा ऐसे देश हो गए, जहां के नागरिक अब अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकते। यहां समझिए ट्रंप ने यात्रा पतिबंध का दायरा क्यों बढ़ाया और सूची में कौन-कौन से देशों का नाम शामिल है?

विज्ञापन
US has imposed travel restrictions on more than 30 countries Why is Trump so strict on immigration policy
इमिग्रेशन नीति पर डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इमिग्रेशन पर सख्ती करते हुए अपने ट्रैवल प्रतिबंध का दायरा और अधिक बढ़ा दिया है। अब यह पाबंदी 30 से ज्यादा देशों पर लागू हो गई है। यह फैसला थैंक्सगिविंग वीकेंड के दौरान दो नेशनल गार्ड जवानों पर गोलीबारी के मामले में एक अफगान नागरिक की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है। बता दें कि इससे पहले जून में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर पूरी तरह रोक लगाने और सात देशों पर आंशिक पाबंदी लगाने का एलान किया था। ऐसे में अब अब इस सूची को और बड़ा कर दिया गया है।

Trending Videos

मामले में ट्रंप प्रशासन का कहना है कि जिन देशों पर ट्रैवल बैन लगाया गया है, वहां भ्रष्टाचार बहुत ही ज्यादा है, पहचान और नागरिक दस्तावेज भरोसेमंद नहीं हैं, आपराधिक रिकॉर्ड की सही जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती, कई लोग वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी अमेरिका में रुक जाते हैं, कुछ देश अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार करते हैं और कई जगह सरकार व सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है, जिससे यात्रियों की ठीक से जांच करना मुश्किल हो जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Trump: ट्रंप ने पांच और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंध, इनके नागरिकों के अमेरिका में घुसने पर लगी रोक

किन 12 देशों पर पहले से पूरी पाबंदी थी?
बात अगर उन 12 देशों की करें, जिनपर पहले से ही पाबंदी थी उनमें अफगानिस्तान, म्यांमार (बर्मा), चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन का नाम शामिल है। अब नए फैसले के तहत इन पांच देशों पर भी पूरी रोक लगा दी गई है, जिनमें बुर्किना फासो, माली, नाइजर, साउथ सूडान और सीरिया का नाम शामिल है। इसके अलावा फलस्तीनी अथॉरिटी द्वारा जारी यात्रा दस्तावेज रखने वाले लोगों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। 

पूरी पाबंदी में बदले गए आंशिक रोक वाले देश
इतना ही नहीं लाओस और सिएरा लियोन पर अब पूरी पाबंदी लागू कर दी गई है, जो पहले आंशिक रोक में थे। वहीं बात अगर उन देशों की करें, जिनपर आंशिक पाबंदी जारी रहेगी, उनमें पहले से बुरुंडी, क्यूबा, टोगो और वेनेजुएला का नाम शामिल है। वहीं नई सूची में 15 देशों का नाम जोड़ा गया है। इनमें अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेनिन, कोट डी आइवर, डोमिनिका, गैबॉन, गाम्बिया, मलावी, मॉरिटानिया, नाइजीरिया, सेनेगल, तंजानिया, टोंगा, जाम्बिया और जिम्बाब्वे का नाम शामिल है। वहीं तुर्कमेनिस्तान के नागरिकों पर गैर-आप्रवासी वीज़ा की पाबंदी हटा ली गई है क्योंकि इस देश ने अमेरिका के साथ सहयोग बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें:- कैसा होगा भारत-इथियोपिया संबंधों का भविष्य: PM मोदी ने पेश किया रोडमैप; इन तीन अहम क्षेत्रों में बढ़ेगा सहयोग

किसे मिलेगी छूट, ये भी समझिए?
गौरतलब है कि इस नए आदेश में सख्ती के अलावा के कुछ छूट का भी जिक्र किया गया है। इस नए आदेश में अमेरिका के स्थायी निवासियों (ग्रीन कार्ड धारकों), पहले से वैध वीजा रखने वालों, खिलाड़ियों, राजनयिकों और कुछ विशेष वीजा श्रेणियों को छूट दी गई है। साथ ही उन लोगों को भी अनुमति मिल सकती है जिनकी एंट्री को अमेरिका के राष्ट्रीय हित में माना जाएगा। हालांकि पारिवारिक आधार पर मिलने वाले कुछ वीज नियमों को सख्त किया गया है, लेकिन हर मामले की अलग-अलग जांच के बाद छूट संभव होगी। 

अन्य वीडियो


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed