{"_id":"64e0fbe901a2e27e6c021563","slug":"former-pak-premier-imran-khan-s-close-aide-shah-mehmood-qureshi-arrested-from-his-house-in-islamabad-2023-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान: इमरान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार; FIA मुख्यालय ले जाया गया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
पाकिस्तान: इमरान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार; FIA मुख्यालय ले जाया गया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 19 Aug 2023 10:59 PM IST
सार
Pakistan: इमरान खान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। कुरैशी को गिरफ्तारी के बाद संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के मुख्यालय ले जाया गया।
विज्ञापन
शाह महमूद कुरैशी (फाइल फोटो)
- फोटो : Facebook
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को शनिवार को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी गोपनीय राजनयिक दस्तावेज लीक होने के आरोप में सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत की गई है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी (67) को गिरफ्तार किए जाने के बाद संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के मुख्यालय में ले जाया गया।
Trending Videos
कुरैशी को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि विदेश मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावास की ओर से विदेश कार्यालय को भेजे गए आधिकारिक दस्तावेज की गोपनीयता भंग की। वहीं, एफआईए वर्तमान में एक लापता राजनीतिक केबल से जुड़े मामले में इमरान खान से पूछताछ कर रही है, जिसका उन्होंने पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री से हटाने के लिए विदेशी साजिश के सबूत के रूप में जिक्र किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को एक बार फिर अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है।' जब राजनयिक केबल का मुद्दा उठा था, तब कुरैशी विदेश मंत्री थे। कथित सिफर (गुप्त राजनयिक केबल) में पिछले साल दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के लिए सहायक विदेश सचिव डोनाल्ड लू और पाकिस्तानी दूत असद मजीद खान सहित अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक का विवरण था।
पीटीआई के महासचिव उमर अयूब ने कुरैशी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उसे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद घर पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अयूब ने कहा, 'उम्मीद थी कि फासीवादी पीडीएम (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) सरकार के जाने के बाद अराजकता का शासन समाप्त हो जाएगा, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह कार्यवाहक सरकार अपनी पूर्ववर्ती फासीवादी सरकार के रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है।'
इससे पहले कुरैशी ने पार्टी में टूट के बारे में मीडिया में आई खबरों को खारिज किया और समय पर चुनाव कराने की भी मांग की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि उन्होंने हाल ही में विदेशी राजदूतों से मुलाकात की थी। कुरैशी को भी 11 मई को गिरफ्तार किया गया था और छह जून को रिहा कर दिया गया था।
अमेरिकी मीडिया संस्थान 'द इंटरसेप्ट' द्वारा गुप्त केबल की कथित प्रति प्रकाशित किए जाने के बाद खान जांच के घेरे में आ गए हैं और शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में कई लोगों ने लीक का स्रोत होने को लेकर पीटीआई प्रमुख पर उंगली उठाई थी। पूर्व गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि अगर खान ने वास्तव में उन्हें प्रदान किए गए केबल की प्रति खो दी है, तो यह आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत अपराध होगा। खान इस महीने की शुरुआत में भ्रष्टाचार के एक मामले में एक सत्रअदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद से तीन साल जेल की सजा काट रहे हैं।