सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   france protest 719 arrested in riots demand raise of apply emergency paris mayor attacked

France: फ्रांस में दंगे के आरोप में 719 आरोपी गिरफ्तार, आपातकाल लगाने की उठी मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 02 Jul 2023 10:56 PM IST
सार

नाहेल की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर जेल भेज दिया गया है। किशोर के अंतिम संस्कार के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे, जिनमें ज्यादातर अरबवासी या अश्वेत थे। 

विज्ञापन
france protest 719 arrested in riots demand raise of apply emergency paris mayor attacked
फ्रांस में विरोध-प्रदर्शन। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फ्रांस में एक किशोर की मौत के बाद हुए दंगे मामले में पुलिस ने 719 लोगों को गिरफ्तार किया है। फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री ने बताया कि दंगों के मामले में 719 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि दंगाईयों के हमलों में 45 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। फ्रांस की सरकार ने हालात पर नियंत्रण के लिए 45 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। 
Trending Videos


मेयर के घर पर हुआ हमला
फ्रांस की सरकार ने कहा कि 45 हजार पुलिसकर्मियों और हजारों अग्निशमन कर्मियों की बदौलत हालात नियंत्रण में हैं। बता दें कि इससे पहले पेरिस के मेयर के घर पर भी हमला किया गया। मेयर ने कहा कि उनके घर और गाड़ियों को आग लगाने की कोशिश की गई। मेयर ने बताया कि घटना के वक्त उनकी पत्नी और दो बच्चे घर में सोए हुए थे। हमले में उनकी पत्नी और एक बच्चा घायल भी हुए हैं। पुलिस की तत्परता से मेयर और उनके परिवार की जान बची। 
विज्ञापन
विज्ञापन


किशोर के अंतिम संस्कार में उमड़े सैकड़ों लोग
बता दें कि फ्रांस में 17 साल के किशोर नाहेल को इस हफ्ते की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी ने गोली मार दी थी। इससे नाहेल की मौत हो गई थी। इसके बाद फ्रांस में दंगे शुरू हो गए। वहीं नाहेल की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर जेल भेज दिया गया है। किशोर के अंतिम संस्कार के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे, जिनमें ज्यादातर अरबवासी या अश्वेत थे। 

दंगे की आग में खूब जला फ्रांस
फ्रांस में हिंसा के आरोप में अभी तक 3000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 30 प्रतिशत युवा हैं। दंगों के दौरान 700 से ज्यादा दुकानों, सुपरमार्केट, रेस्त्रां और बैंकों को निशाना बनाया गया। रिपब्लिकन पार्टी के जीनब्रून ने एक बयान में कहा, यह हमला भयानक व अपमान के एक नए चरण का इशारा करता है। सरकार से आग्रह है कि आपातकाल लागू किया जाए। अभियोजक ने हत्या के प्रयास के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed