सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   France to host next G7 summit in Evian spa town

G7 Summit: अगले जी7 सम्मेलन की मेजबानी करेगा फ्रांस, इवियन स्पा टाउन में होगा आयोजन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कनानास्किस Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 18 Jun 2025 02:35 AM IST
सार

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की कि अगले साल जी7 शिखर सम्मेलन फ्रांस के इवियन शहर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इवियन और उसके आसपास के क्षेत्र ने इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को आयोजित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। 
 

विज्ञापन
France to host next G7 summit in Evian spa town
इमैनुएल मैक्रों - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगले साल जी-7 शिखर सम्मेलन फ्रांस के इवियन शहर में आयोजित किया जाएगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कनाडा के रॉकीज रिसॉर्ट कनानास्किस में 2025 के शिखर सम्मेलन के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये यह घोषणा की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए मैक्रों ने कहा कि इवियन और उसके आसपास के क्षेत्र ने इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को आयोजित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। बता दें कि इवियन फ्रांसीसी स्पा शहर है और अपने खनिज जल के लिए जाना जाता है। 

Trending Videos


इवियन-लेस-बेन्स, फ्रांस के आल्प्स पहाड़ों में स्विट्जरलैंड की सीमा के पास बसा है। 19वीं शताब्दी में यह अपने प्राकृतिक झरनों के पानी के लिए मशहूर हुआ था और फिर यह एक उच्च श्रेणी का रिसॉर्ट बन गया। इसने राजघरानों और मशहूर हस्तियों को आकर्षित किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:  G7 Summit LIVE: कनाडाई पीएम कॉर्नी ने किया पीएम मोदी का स्वागत; जी-7 नेताओं संग सामूहिक फोटोशूट भी हुआ

इवियन समझौते ने खत्म कर दिया था अल्जीरियाई युद्ध
यह पहली बार नहीं है, जब इवियन अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के केंद्र में होगा। इससे पहले, 1962 में, इवियन समझौते ने अल्जीरियाई युद्ध को समाप्त कर दिया था और इससे उत्तरी अफ्रीकी देश अल्जीरिया को फ्रांस से आजादी मिल सकी। 

2019 में भी फ्रांस ने की थी सम्मेलन की मेजबानी
G7 शिखर सम्मेलन हर साल दुनिया के सात बड़े लोकतांत्रिक देशों- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका में बारी-बारी से होता है। फ्रांस ने 2019 में भी जी7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। तब यह सम्मेलन फ्रांस के दक्षिण-पश्चिमी समुद्र तट वाले शहर बियारिट्ज में हुआ था। 

ये भी पढ़ें: PM Modi: जी-7 समिट में पीएम मोदी ने की कई वैश्विक नेताओं से की मुलाकात, व्यापार-तकनीक समेत कई मुद्दों पर जोर

2027 में सम्मेलन की मेजबानी करेगा अमेरिका
अमेरिका 2027 में जी7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी पसंद की जगह पर एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का मौका देगा। 2025 का शिखर सम्मेलन मुख्य रूप से ट्रंप से संबंधित व्यापार तनाव और यूक्रेन के समर्थन पर केंद्रित रहा। इसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को भी बुलाया गया। हालांकि, ईरान के खिलाफ इस्राइल के सैन्य हमले की वजह से यह सम्मेलन फीका पड़ गया। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed