{"_id":"6873f95474c03e38f60de5e2","slug":"french-president-macron-announced-additional-military-spending-more-than-six-billion-euros-over-next-two-years-2025-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"France: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का एलान, अगले दो वर्षों में सेना पर खर्च होंगे अतिरिक्त 6.5 अरब यूरो","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
France: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का एलान, अगले दो वर्षों में सेना पर खर्च होंगे अतिरिक्त 6.5 अरब यूरो
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sun, 13 Jul 2025 11:52 PM IST
सार
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अगले दो वर्षों में 6.5 बिलियन यूरो के अतिरिक्त सैन्य खर्च की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फ्रांस कर्ज कम करने की कोशिश करते हुए भी सेना पर ज्यादा खर्च करने के लिए पैसा जुटा सकता है। रूढ़िवादी और अति-दक्षिणपंथी दलों ने रक्षा खर्च बढ़ाने का समर्थन किया।
विज्ञापन
इमैनुएल मैक्रों
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को घोषणा की कि दुनिया में बढ़ते खतरों को देखते हुए फ्रांस आने वाले दो साल में सेना पर 6.5 अरब यूरो का अतिरिक्त खर्च करेगा। इन खतरों में रूस, आतंकवाद और ऑनलाइन हमले शामिल हैं।
Trending Videos
फ्रांसीसी नेता ने एक व्यापक भाषण में खर्च योजनाओं का ब्योरा दिया और यूरोपी की सुरक्षा के लिए कड़े प्रयासों का आह्वान किया। मैक्रों ने कहा कि फ्रांस 2027 में, जो उनके दूसरे कार्यकाल का अंतिम वर्ष होगा, वार्षिक रक्षा खर्च में 64 अरब यूरो खर्च करने का लक्ष्य रखेगा। यह 2017 में उनके राष्ट्रपति बनने पर वार्षिक खर्च 32 अरब यूरो से दोगुना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: India-Singapore Ties: सिंगापुर के राष्ट्रपति, डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, चीन के लिए हुए रवाना
1945 के बाद से आजादी को कभी इतना खतरा नहीं हुआ
मैक्रों ने बैस्टिल दिवस के राष्ट्रीय अवकाश की पूर्व संध्या पर सेना को दिए अपने पारंपरिक भाषण में कहा कि 1945 के बाद से आजादी को कभी इतना खतरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में आजाद होने के लिए हमें डरना होगा। डरने के लिए हमें शक्तिशाली होना होगा।
रक्षा खर्च बढ़ाने के समर्थन में रूढ़िवादी और अति-दक्षिणपंथी दल
उन्होंने जोर देकर कहा कि फ्रांस कर्ज कम करने की कोशिश करते हुए भी सेना पर ज्यादा खर्च करने के लिए पैसा जुटा सकता है। रूढ़िवादी और अति-दक्षिणपंथी दलों ने रक्षा खर्च बढ़ाने का समर्थन किया, जबकि वामपंथी दलों का कहना है कि इससे सामाजिक योजनाओं पर असर पड़ेगा।
रूस और मध्य पूर्व में चल रहे युद्धों से यूरोप खतरे में
राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि यूक्रेन में रूस के युद्ध और मध्य पूर्व में चल रहे युद्धों के कारण यूरोप खतरे में है। साथ ही अमेरिका की भूमिका भी अब उतनी साफ नहीं रही। उन्होंने इंटरनेट पर फैलाए जा रहे झूठ और बच्चों को गलत जानकारी देने वाले विदेशी प्रचार अभियानों पर भी चिंता जताई।
ये भी पढ़ें: UK: लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त, काले धुएं का गुबार दिखा
परमाणु हथियारों को लेकर यूरोपीय देशों के साथ बातचीत करने का आदेश
राष्ट्रपति मैक्रों ने फ्रांस के शीर्ष सैन्य और रक्षा अधिकारियों को आदेश दिया कि वे फ्रांस के परमाणु हथियारों को लेकर यूरोपीय देशों के साथ बातचीत शुरू करें। हाल ही में फ्रांस और ब्रिटेन ने परमाणु शस्त्रागार के मुद्दों पर मिलकर काम करने की सहमति व्यक्त की है।