France: 'फ्रांस फलस्तीन को देगा स्वतंत्र देश की मान्यता', गाजा संघर्ष के बीच राष्ट्रपति मैक्रों का बड़ा एलान
इस्राइल-गाजा संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि फ्रांस फलस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला वे सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में औपचारिक रूप से घोषित करेंगे।
विस्तार
इस्राइल और गाजा के साथ चल रहे संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि फ्रांस अब फलस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले को वह सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में औपचारिक रूप से घोषित करेंगे।
बता दें कि मैक्रों ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब गाजा में जारी युद्ध और वहां के लोगों की भूख और तकलीफ को लेकर दुनियाभर में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस समय सबसे जरूरी बात यह है कि गाजा में युद्ध तुरंत रुके और आम नागरिकों की जान बचाई जाए।
ये भी पढ़ें:- UNSC में भारत की दो टूक: 'युद्धविराम और सभी बंधकों की रिहाई हो'; गाजा में स्वास्थ्य-शिक्षा व्यवस्था तबाह हुई
पहले इस्राइल के साथ, अब गाजा में हालात से नाराज
गौरतलब है कि जब 7 अक्तूबर 2023 को हमास ने इस्राइल पर हमला किया था, तब राष्ट्रपति मैक्रों ने इस्राइल का समर्थन किया था और यहूदी विरोध के खिलाफ भी लगातार बयान दिए हैं। लेकिन हाल के महीनों में गाजा में इस्राइल की सैन्य कार्रवाई, खासकर आम लोगों पर हो रही बमबारी और खाने-पीने की भारी कमी को देखकर मैक्रों इस युद्ध से काफी नाराज और चिंतित नजर आए हैं।
सितंबर में यूएन में होगा आधिकारिक एलान
इसके साथ ही मैक्रों ने ये भी साफ कहा है कि फ्रांस का यह फैसला संयुक्त राष्ट्र महासभा में औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा। इससे पहले भी कई देश फलस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- भारत-UK के बीच FTA पर हस्ताक्षर: हमारे किन निर्यातों को मिलेगी टैरिफ से छूट, ब्रिटेन की कौन सी चीजें सस्ती होंगी? जानें सबकुछ