{"_id":"673a7cecef3550d9060cd3d5","slug":"g20-summit-rio-de-janeiro-brazil-and-uae-agree-on-agenda-global-peace-poverty-climate-change-2024-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"G20 summit: यूएई-ब्राजील जी20 एजेंडे पर एकमत, वैश्विक शांति-गरीबी और जलवायु परिवर्तन पर करेंगे काम","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
G20 summit: यूएई-ब्राजील जी20 एजेंडे पर एकमत, वैश्विक शांति-गरीबी और जलवायु परिवर्तन पर करेंगे काम
एजेंसी, अबूधाबी
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Mon, 18 Nov 2024 05:02 AM IST
सार
यूएई ने ब्राजील की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 सम्मेलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। इसमें वैश्विक तौर पर शांतिपूर्ण शासन विकसित करना, गरीबी, भूख से संघर्ष, जलवायु परिवर्तन व ऊर्जा चुनौतियों का समाधान शामिल है।
विज्ञापन
जी20 शिखर सम्मेलन ब्राजील
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
यूएई-ब्राजील जी20 एजेंडे पर संयुक्त रूप से काम करने पर सहमत हुए हैं। आधिकारिक रूप से एक दिसंबर 2023 को जी20 की अध्यक्षता संभालने के बाद से ब्राजील प्रमुख वैश्विक चुनौतियों के प्रभावी समाधान खोजने के लिए सदस्य देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
Trending Videos
18-19 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में अतिथि के रूप में यूएई की भागीदारी, एक न्यायपूर्ण विश्व और एक सतत ग्रह का निर्माण विषय के अंतर्गत, ब्राजील के साथ साझा दृष्टिकोणों के आदान-प्रदान का हिस्सा है। यूएई ने ब्राजील की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 सम्मेलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। इसमें वैश्विक तौर पर शांतिपूर्ण शासन विकसित करना, गरीबी, भूख से संघर्ष, जलवायु परिवर्तन व ऊर्जा चुनौतियों का समाधान शामिल है। यूएई भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संयुक्त कार्रवाई का समर्थन करता है, खासकर तब जब दोनों मित्र देशों के बीच संबंधों में लगातार विकास हो रहा है। ब्राजील के अनुसार, जी20 की भविष्य की दिशा गतिशील पहलों पर आधारित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्साहपूर्वक बैठकों में लिया हिस्सा
यूएई के सहयोगपूर्ण रवैये का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पूरे साल जी-20 की मंत्रिस्तरीय बैठकों में भाग लेने के लिए उत्सुक रहा है। जी20 के अपने नेतृत्व के माध्यम से ब्राजील साझा उपलब्धियों और भविष्य का निर्माण करने के लिए जी20 देशों के साथ उपयोगी रणनीतियां विकसित करने पर काम कर रहा है।