{"_id":"691f48b027aa0a1b4207e7e2","slug":"india-and-russia-to-jointly-establish-navigation-ground-stations-strengthen-space-cooperation-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Russia: भारत-रूस मिलकर अंतरिक्ष सहयोग को करेंगे और मजबूत, मिलकर लगाएंगे नेविगेशन ग्राउंड स्टेशन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
India-Russia: भारत-रूस मिलकर अंतरिक्ष सहयोग को करेंगे और मजबूत, मिलकर लगाएंगे नेविगेशन ग्राउंड स्टेशन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को
Published by: राहुल कुमार
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:28 PM IST
विज्ञापन
भारत और रूस प्रतीकात्मक फोटो
- फोटो : FERRPIC
विज्ञापन
भारत और रूस अपने-अपने अंतरिक्ष-आधारित नेविगेशन प्रणालियों की सटीकता बढ़ाने के लिए ग्राउंड स्टेशन स्थापित करने पर काम कर रहे हैं। भारत में रूस की ग्लोनास और रूस में भारत की नेविक प्रणाली के ग्राउंड स्टेशनों को आपसी सहमति से लगाया जाएगा। भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष अनुसंधान में सहयोग दोनों देशों के बीच संबंधों का एक फ्लैगशिप क्षेत्र बना हुआ है।
Trending Videos
दोनों देश मुख्य रूप से तीन बड़े क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। इनमें गगनयान मिशन जैसे मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम, प्रणोदन इंजीनियरिंग और सैटेलाइट नेविगेशन शामिल हैं। इसके अलावा बायोटेक, फिजिक्स, हेल्थकेयर और सामग्री विज्ञान जैसे वैज्ञानिक क्षेत्रों में भी द्विपक्षीय सहयोग बढ़ रहा है। राजदूत ने ध्रुवीय अनुसंधान और क्वांटम टेक्नोलॉजी में भारतीय साझेदारों की गहरी रुचि का भी उल्लेख किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीपोव ने बताया कि दोनों देशों के स्टार्टअप और वैज्ञानिक संगठन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में सहयोग के लिए उत्सुक हैं, खासकर बायोमेट्रिक्स के लिए एआई एल्गोरिदम विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। दिसंबर में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।