Chabahar Port: 'ईरान-भारत संबंध की मिसाल है चाबहार गोल्डन गेटवे'; राजदूत इराज इलाही द्विपक्षीय संबंध पर बोले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sat, 10 Feb 2024 09:29 PM IST
सार
भारत और ईरान के रिश्तों पर राजदूत इराज इलाही ने अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि चाबहार गोल्डन गेटवे दोनों देशों के संबंधों की मिसाल है। उन्होंने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ईरानी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात का भी जिक्र किया।
विज्ञापन
ईरान के राजदूत इराज इलाही (फाइल)
- फोटो : ANI