सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Indian Army Chief Upendra Dwivedi on Algeria tour Visited School of Command and Major Staff

अल्जीरिया दौरे पर भारतीय सेना प्रमुख: स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ का दौरा किया, शिक्षकों-कैडेट्स की तारीफ की

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अल्जीयर्स Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 28 Aug 2025 04:43 AM IST
सार

थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी अल्जीरिया दौरे पर ‘स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ’ और ‘चेरशेल मिलिटरी एकेडमी’ हुंचे। उन्होंने सैन्य अधिकारियों से मुलाकात कर प्रशिक्षण की सराहना की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। जनरल द्विवेदी ने दोनों देशों के बीच रक्षा अभ्यासों के साझा आदान-प्रदान की बात भी कही।

विज्ञापन
Indian Army Chief Upendra Dwivedi  on Algeria tour Visited School of Command and Major Staff
अल्जीरिया दौरे पर थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी - फोटो : एक्स@ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी इन दिनों अपने तीन दिवसीय अल्जीरिया के दौरे पर है। जहां हाल ही में उन्होंने अल्जीरिया के तमेंटफॉस्ट स्थित ‘स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ’ का दौरा किया। इस संस्थान में उन्हें मिड-लेवल अधिकारियों को दी जाने वाली स्टाफ और उच्च कमान की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जनरल द्विवेदी ने शिक्षकों और प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों से बातचीत की और उनकी प्रोफेशनलिज्म की सराहना करते हुए उन्हें उत्कृष्ट सैन्य नेतृत्व के लिए प्रेरित किया।

Trending Videos


इसके साथ ही अमेकिता आधिकारिक यात्रा के दौरान जनरल द्विवेदी ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण किया और अल्जीरिया के भूमि सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मोस्तेफा स्माली से मुलाकात कर द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Defence: 'थिएटर कमान पर असहमति राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर दूर की जाएगी', मतभेद सामने आने के बाद सीडीएस चौहान

बता दें कि इससे पहले, जनरल द्विवेदी ने अल्जीरिया की प्रमुख सैन्य प्रशिक्षण संस्था ‘चेरशेल मिलिटरी एकेडमी’ का भी दौरा किया। यहां उन्होंने कैडेट्स को नेतृत्व की जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने की प्रक्रिया को देखा और उच्च प्रशिक्षण मानकों के लिए स्टाफ की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भारतीय और अल्जीरियाई सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग और सर्वोत्तम अभ्यासों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक हैं।

भी पढ़ें:-Defence: 'थिएटर कमान पर असहमति राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर दूर की जाएगी', मतभेद सामने आने के बाद सीडीएस चौहान

अल्जीरिया के सैन्य संस्थान पहुंचे सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने अल्जीरिया के टमेंटफॉस्ट स्थित 'स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ' का दौरा किया। यह संस्थान मिड-लेवल सैन्य अधिकारियों को स्टाफ और उच्च कमान की जिम्मेदारियों के लिए प्रशिक्षण देता है। भारतीय सेना ने इस दौरे की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक्स हैंडल पर साझा की।

इसके साथ ही दौरे के दौरान जनरल द्विवेदी को इस सैन्य स्कूल की भूमिका और प्रशिक्षण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने वहां मौजूद फैकल्टी और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों से बातचीत की और उनके पेशेवर रवैये की सराहना की। साथ ही उन्होंने सभी को उत्कृष्ट सैन्य नेतृत्व और देश की निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed