सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Indian Envoy to US discusses trade deal, energy security with US Senator, Updates

India-US Ties: भारतीय राजदूत क्वात्रा ने अमेरिकी सीनेटर से की मुलाकात, व्यापार समझौते व ऊर्जा सुरक्षा पर चर्चा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 26 Oct 2025 10:41 PM IST
सार

India-US Ties: अमेरिका में भारतीय राजदूत ने विनय मोहन क्वात्रा ने अमेरिकी सीनेटर से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों ने व्यापार समझौते और ऊर्जा सुरक्षा पर चर्चा की है। इस बैठक के दौरान भारतीय राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस-यूक्रेन युद्ध पर स्थिति दोहराई।

विज्ञापन
Indian Envoy to US discusses trade deal, energy security with US Senator, Updates
अमेरिकी सीनेटर जीन शाहीन से मिले भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा - फोटो : X @AmbVMKwatra
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने रविवार को अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति की वरिष्ठ सदस्य जीन शाहीन से मुलाकात की। इस बैठक में द्विपक्षीय व्यापार समझौते, ऊर्जा सुरक्षा और तेल-गैस व्यापार पर विस्तार से चर्चा हुई।
Trending Videos

यह भी पढ़ें - Pakistan-Afghanistan Tension: पाकिस्तान-अफगान सीमा पर भीषण भिड़ंत, पांच पाकिस्तानी सैनिक और 25 उग्रवादी ढेर

व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर जोर
विनय मोहन क्वात्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'सीनेटर जीन शाहीन के साथ रचनात्मक बातचीत हुई। हमारी चर्चा का केंद्र एक पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार व्यवस्था, भारत की ऊर्जा सुरक्षा और अमेरिका के साथ तेल-गैस व्यापार को बढ़ाना रहा।' उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौता अब लगभग अंतिम चरण में है। एक अधिकारी के अनुसार, 'हम इस समझौते को लेकर बहुत नजदीक पहुंच चुके हैं।'

गंभीर तनाव के बीच आगे बढ़ती वार्ता
भारत और अमेरिका के बीच यह वार्ता ऐसे समय हो रही है जब दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तनाव बना हुआ है। ट्रंप प्रशासन ने भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक शुल्क लगाया था, जिसमें रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है। भारत ने इन शुल्कों को 'अनुचित, अन्यायपूर्ण और असंगत' बताया है। वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध पर उन्होंने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री का मानना है कि यह संघर्ष केवल संवाद और कूटनीति के जरिए ही शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है।'

यह भी पढ़ें - India-Seychelles Ties: सेशेल्स के दौरे पर उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन, पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण में हुए शामिल

भारत-अमेरिका के बीच पांच दौर की वार्ता पूरी
अब तक भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण के लिए पांच दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। हाल ही में बर्लिन ग्लोबल डायलॉग में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्पष्ट कहा था कि 'भारत किसी दबाव में आकर या जल्दबाजी में कोई समझौता नहीं करेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed