{"_id":"5ccbd0e5bdec2206ff5a53d2","slug":"indian-journalist-covering-sri-lanka-blasts-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"बम धमाके की कवरेज करने श्रीलंका गया भारतीय पत्रकार गिरफ्तार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
बम धमाके की कवरेज करने श्रीलंका गया भारतीय पत्रकार गिरफ्तार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Fri, 03 May 2019 11:18 AM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
सिद्दिकी अहमद दानिश
- फोटो : सिद्दिकी अहमद दानिश का ट्विटर हैंडल
श्रीलंका में बम धमाकों के बाद उसकी कवरेज के लिए वहां गए भारतीय फोटो पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पत्रकार ने कथित तौर पर एक स्कूल में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की थी, जिसके बाद श्रीलंका पुलिस ने ये गिरफ्तारी की।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार की पहचान सिद्दिकी अहमद दानिश के तौर पर हुई है। वह नई दिल्ली स्थित रायटर्स समाचार एजेंसी के लिए काम करते हैं। उन्होंने अधिकारियों से बात करने के लिए देश के नेगोंबो शहर के एक स्कूल में कथित तौर पर जबरन घुसने का प्रयास किया था।
पुलिस ने बताया, दानिश को अनधिकृत प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 15 मई तक नेगोंबो मजिस्ट्रेट द्वारा हिरासत में भेजा गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दानिश ने एक बच्चे से संबंधित जानकारी एकत्रित करने के लिए स्कूल में प्रवेश करने का प्रयास किया था। इस बच्चे की चर्च में हुए बम धमाके में मौत हो गई थी।
बता दें ईस्टर संडे के दिन हुए बम धमाकों में आतंकियो ने चर्च और पांच सितारा होटलों को निशाना बनाया था। जिसमें करीब 250 लोगों की मौत हो गई और करीब 500 लोग घायल हुए।