सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   iran airstrike in pakistan air space after us killed osama india balakot air surgical strike

Pakistan: सुपरपावर होने का दंभ और ऐसी हालत! जानिए किन-किन देशों ने पाकिस्तान में घुसकर किया हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 17 Jan 2024 10:57 AM IST
सार

ईरान अकेला देश नहीं है, जिसने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमला किया है, बल्कि इससे पहले कई देश ऐसा कर चुके हैं और हर बार पाकिस्तान सिर्फ गीदड़भभकी देकर शांत हो जाता है।

विज्ञापन
iran airstrike in pakistan air space after us killed osama india balakot air surgical strike
पाकिस्तान पर ईरान ने की एयर स्ट्राइक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर बमबारी की। ईरान के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत के एक गांव में एयरस्ट्राइक की। ईरान का कहना है कि इस एयरस्ट्राइक में जैश अल अदल के दो ठिकानों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने ईरान की इस कार्रवाई पर कड़ी नाराजगी जताई है और कहा है कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। 
Trending Videos


पाकिस्तान खुद को दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्कों में से एक होने का दंभ भरता है, लेकिन ईरान की ताजा एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान के उस दावे को फिर से हकीकत का आईना दिखाया है। गौरतलब है कि ईरान अकेला देश नहीं है, जिसने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमला किया है, बल्कि इससे पहले कई देश ऐसा कर चुके हैं और हर बार पाकिस्तान सिर्फ गीदड़भभकी देकर शांत हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि ईरान से पहले किन-किन देशों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमला किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका ने लादेन को मारा
पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने के आरोप हमेशा से लगते रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान इन आरोपों का खंडन करता है, लेकिन दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिल लादेन भी पाकिस्तान के शहर एबटाबाद में ही शरण लिए हुए था, जिसे अमेरिकी सेना ने खुफिया ऑपरेशन चलाकर एबटाबाद में ही ढेर किया था। 1 मई 2011 को अमेरिकी सेना के सील कमांडों ने एमएच-60 हेलीकॉप्टर्स से पाकिस्तान के एबटाबाद में उतरकर ओसामा बिन लादेन को मौत को घाट उतार दिया था। हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान की नौसेना को इसकी भनक भी नहीं लगी।

भारत ने बालाकोट में की थी एयरस्ट्राइक
भारतीय वायुसेना ने भी साल 2019 में पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। दरअसल 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान बलिदान हो गए थे। इस हमले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का हाथ होने के सबूत मिले थे। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में एयरस्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

भारतीय सेना ने 2016 में थी सर्जिकल स्ट्राइक
साल 2016 में 29 सितंबर को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक भी की थी। सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने पीओके में कई आतंकी कैंपों पर हमला किया था। यह सर्जिकल स्ट्राइक जम्मू कश्मीर के उरी में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। उरी के हमले में भारतीय सेना के 19 जवान बलिदान हो गए थे। सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों को लॉन्च पैड ठिकानों को निशाना बनाया गया था। 
  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed