सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   ISIS used bitcoins to contribute Sri Lanka easter bombings

रिसर्च में दावा, श्रीलंका हमले की फंडिंग के लिए आईएस ने किया बिटकॉइन का इस्तेमाल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Shilpa Thakur Updated Fri, 03 May 2019 02:06 PM IST
विज्ञापन
ISIS used bitcoins to contribute Sri Lanka easter bombings
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : File Photo

श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए बम धमाकों में क्रिप्टोकरंसी ने बड़ी भूमिका निभाई है। ये जानकारी इजायल ब्लॉकचेन खुफिया फर्म व्हाइटस्ट्रीम ने दी है। इन बम धमाकों में अधिकतर आत्मघाती थे, जिन्होंने चर्च और पांच सितारा होटलों को निशाना बनाया। जिसमें करीब 250 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हुए। 


loader

एजेंसी ने खुलासा किया है कि वैश्विक आतंकी संगठन आईएस ने कनाडा आधारित भुगतान गेटवे 'कॉइनपेमेंट्स' का उपयोग बिटकॉइन को कागजी मुद्रा में बदलने के लिए किया। फर्म को पता चला है कि बड़े पैमाने में ट्रांजेक्शन किए गए थे। ये ट्रांजेक्शन आईएस के सदस्यों के खातों में किया गया।

व्हाइटस्ट्रीम का कहना है कि पेमेंट कंपनी के खाते में ईस्टर बम धमाकों से ठीक एक दिन पहले मौजूदा राशि पांच लाख डॉलर से बढ़कर 45 लाख डॉलर हो गई। वहीं कंपनी का बैलेंस हमले के एक दिन बाद दोबारा पांच लाख डॉलर पर आ गया।

कंपनी ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि बड़ी मात्रा में लेनदेन हुआ है। हालांकि कंपनी ने आतंकवादी समूहों के साथ पैसे के लिंक के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया है।

व्हाइटस्ट्रीम का कहना है कि कंपनी ने ये बात तो स्वीकार की है कि उसके वॉलेट का इस्तेमाल हुआ था, लेकिन उसने इसके आईएस से जुड़े होने की बात से इनकार कर दिया है। ऐसा हो सकता है कि कंपनी को इस बारे में ना पता हो कि उसके वॉलेट का इस्तेमाल किया गया था, क्योंकि आईएस शेल कंपनियों का अधिकतर इस्तेमाल करता है।

व्हाइटस्ट्रीम कंपनी का कहना है कि वह बीते दो सालों से आईएस से जुड़े बिटकॉइन वॉलेट की निगरानी कर रही है। इसी दौरान कंपनी ने  ऐसे बिटकॉइन वॉलेट पर ध्यान दिया, जिसे सबसे अधिक दान मिल रहा था। व्हाइटस्ट्रीम का कहना है कि आईएस के आतंकियों ने बड़े पैमाने पर पैसे के लेनदेन के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल किया है। 

इससे पहले व्हाइटस्ट्रीम ने फरवरी में कहा था कि बिटकॉइन के ही इस्तेमाल से हमास जैसे संगठनों को भी पैसा मिलता है। जिसमें इसी कॉइनपेमेंट्स कंपनी का हाथ है। हमास फिलिस्तीन स्थित सुन्नी-इस्लामवादी कट्टरपंथी समूह है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed