सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Islamist militants may use van and military uniforms for attack says Sri Lankan officials 

श्रीलंका में फिर चेतावनी जारी, अब सेना की वर्दी में हमला कर सकते हैं आतंकी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Shilpa Thakur Updated Mon, 29 Apr 2019 01:17 PM IST
विज्ञापन
Islamist militants may use van and military uniforms for attack says Sri Lankan officials 
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : File Photo

श्रीलंका के सुरक्षा अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि है कि ईस्टर बम धमाकों को अंजाम देने वाले इस्लामिक स्टेट के लड़ाके आगे भी ऐसा ही कुछ करने की योजना बना रहे हैं। ये लड़ाके हमला करने के लिए वैन और सेना की वर्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं।


loader

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस यूनिट के मिनिस्टरियल सिक्योरिटी डिवीजन (एमएसडी) के प्रमुख ने नेताओं और सिक्योरेटी सेकशन्स को एक लेटर में कहा है, "ऐसे ही और भी कई हमले को सकते हैं।" इसमें कहा गया है कि हो सकता है कि हमलावर हमलों के लिए सेना की वर्दी और वैन की मदद लें। साथ ही लेटर में लिखा है कि लड़ाके रविवार और सोमवार को पांच जगहों को निशाना बना सकते हैं।

हालांकि रविवार को ऐसी किसी घटना की खबर नहीं आई। लेकिन देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। 21 अप्रैल को हुए धमाकों के बाद से कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। करीब एक हफ्ते पहले हुए आत्मघाती हमलों और बम धमाकों में चर्च और फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया था, जिसमें 253 लोगों की मौत हो गई। इनमें 39 विदेशी भी शामिल हैं।

अधिकारियों को संदेह है कि इस हमले के पीछे दो संगठन नेशनल तौहीद जमात और जमिलाथुल मिल्लाथु जमात का हाथ है। हालांकि हमले की जिम्मेदारी वैश्विक आतंकी संदठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

बम धमाकों के बाद से लगे कर्फयू को सरकार ने रविवार की रात हटा दिया। लेकिन राजधानी कोलंबों में पुलिस अभी भी लोगों की जांच के साथ-साथ तलाशी कर रही है।

लेटर में कहा गया है कि ताजा लक्ष्यों में से एक बिटलिकलोआ था, जहां चर्च में हुए आत्मघाती हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अन्य जगहों की जानकारी नहीं दी गई है।

दो कैबिनेट मंत्री और दो विपक्षी नेताओं ने राइटर्स को इस बात की पुष्टि की है उन्हें नई सुरक्षा चेतावनी के बारे में पता था। मामले पर स्वास्थ्य मंत्री राजिथा सेनारत्ने का कहना है, "हमें इस बारे में एमएसडी से पता चला था।"

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed