{"_id":"6851f9a21b58afc8310982a5","slug":"italian-pm-meloni-says-our-friendship-very-special-after-meeting-pm-modi-at-g7-summit-2025-06-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"G7 Summit: 'हमारी दोस्ती बहुत खास है', पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
G7 Summit: 'हमारी दोस्ती बहुत खास है', पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कनानास्किस
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 18 Jun 2025 04:56 AM IST
सार
कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मेलोनी ने कहा कि भारत और इटली एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी ने अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात की।
विज्ञापन
पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करतीं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी
- फोटो : ANI/X@GiorgiaMeloni
विज्ञापन
विस्तार
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कनानास्किस में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मेलोनी ने इटली और भारत को एक महान मित्रता से जुड़ा बताया।
Trending Videos
शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं को एक-दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाते और मुस्कुराते हुए देखा गया। बाद में मेलोनी ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की और लिखा, 'इटली और भारत, एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: G7 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने मार्क कार्नी से की मुलाकात, भारत-कनाडा संबंधों को महत्वपूर्ण बताया
मेलोनी की पोस्ट पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
मेलोनी की पोस्ट पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं, प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी। इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती जाएगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा!'
कनानास्किस पहुंचने के तुरंत बाद कार्नी से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात की। कनानास्किस पहुंचने के तुरंत बाद पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मिले। इस दौरान उन्होंने निमंत्रण के लिए कार्नी को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि वह 2015 के बाद एक बार फिर कनाडा आने और लोगों से जुड़ने के लिए भाग्यशाली हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा संबंधों को फिर से सक्रिय करने के महत्व को स्वीकार किया। कार्नी ने पीएम मोदी की उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताया।
ये भी पढ़ें: G7 Summit: अगले जी7 सम्मेलन की मेजबानी करेगा फ्रांस, इवियन स्पा टाउन में होगा आयोजन
मैक्रों-मर्ज के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं
इसके अलावा, पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ औपचारिक रूप से द्विपक्षीय बैठकें कीं। मैक्रों के साथ उन्होंने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और इंडो-पैसिफिक में चल रहे सहयोग पर चर्चा की, जबकि चांसलर मर्ज के साथ उनकी बैठक व्यापार, सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर केंद्रित रही।
पीएम मोदी ने इन नेताओं से भी की मुलाकात
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी मुलाकात की। इसके अलावा वह दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से भी मिले।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन