सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Japan prepares to shoot down North Korean spy satellite debris

Japan: जापान उत्तर कोरियाई जासूसी उपग्रह को मार गिराने के लिए तैयार, रक्षा मंत्री ने सैनिकों को दिए ये आदेश

एएनआई, टोक्यो। Published by: देव कश्यप Updated Sat, 22 Apr 2023 10:50 PM IST
सार

जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा (Yasukazu Hamada) ने शनिवार को सैनिकों को ओकिनावा और आसपास के द्वीपों सहित दक्षिण-पश्चिम जापान में सतह से हवा में मार करने वाली पीएसी-3 (PAC-3) मिसाइलें तैयार करने का आदेश दिया।

विज्ञापन
Japan prepares to shoot down North Korean spy satellite debris
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जापान ने उत्तर कोरिया के जासूसी उपग्रह को गिराने की पूरी तैयारी कर ली है। जापान ने अपने मिसाइल इंटरसेप्टर को चालू कर दिया है और यह उत्तर कोरियाई उपग्रह के किसी भी हिस्से को मार गिराने के लिए तैयार है, जो उसकी सीमा से गुजर सकता है। अल जजीरा ने यह सूचना दी है।

Trending Videos


पीएसी-3 मिसाइलें तैयार करने का आदेश
जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा (Yasukazu Hamada) ने शनिवार को सैनिकों को ओकिनावा और आसपास के द्वीपों सहित दक्षिण-पश्चिम जापान में सतह से हवा में मार करने वाली पीएसी-3 (PAC-3) मिसाइलें तैयार करने का आदेश दिया। यह क्षेत्र उत्तर कोरियाई रॉकेट के रास्ते में आने वाला क्षेत्र में माना जाता है, जिससे उपग्रह को लॉन्च किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसएम-3 शिप-टू-एयर मिसाइलों से लैस युद्धपोतों की तैनाती का आदेश
मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, रक्षा मंत्री ने तटीय समुद्रों में एसएम-3 शिप-टू-एयर मिसाइलों से लैस युद्धपोतों की तैनाती का भी आदेश दिया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, बैलिस्टिक मिसाइलों और अन्य वस्तुओं को नष्ट करने का आदेश जारी होने की संभावना को देखते हुए हम आवश्यक तैयारी कर रहे हैं। अल जजीरा के अनुसार, हमादा ने सैनिकों को बैलिस्टिक मिसाइल गिरने की स्थिति में क्षति को सीमित करने के लिए आवश्यक उपायों को लागू करने का भी आदेश दिया है।

किम जोंग उन ने की थी जासूसी उपग्रह लॉन्च करने की घोषणा
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की थी कि देश अनिर्धारित समय पर अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च करेगा। अल जजीरा के अनुसार, उत्तर कोरिया ने 2012 और 2016 में बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जिसे उसने उपग्रह प्रक्षेपण का नाम दिया था। दोनों रॉकेट ओकिनावा के क्षेत्र के ऊपर से गुजरे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed