{"_id":"64441760bb0e22bb9f02ccb7","slug":"japan-prepares-to-shoot-down-north-korean-spy-satellite-debris-2023-04-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Japan: जापान उत्तर कोरियाई जासूसी उपग्रह को मार गिराने के लिए तैयार, रक्षा मंत्री ने सैनिकों को दिए ये आदेश","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Japan: जापान उत्तर कोरियाई जासूसी उपग्रह को मार गिराने के लिए तैयार, रक्षा मंत्री ने सैनिकों को दिए ये आदेश
एएनआई, टोक्यो।
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 22 Apr 2023 10:50 PM IST
सार
जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा (Yasukazu Hamada) ने शनिवार को सैनिकों को ओकिनावा और आसपास के द्वीपों सहित दक्षिण-पश्चिम जापान में सतह से हवा में मार करने वाली पीएसी-3 (PAC-3) मिसाइलें तैयार करने का आदेश दिया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जापान ने उत्तर कोरिया के जासूसी उपग्रह को गिराने की पूरी तैयारी कर ली है। जापान ने अपने मिसाइल इंटरसेप्टर को चालू कर दिया है और यह उत्तर कोरियाई उपग्रह के किसी भी हिस्से को मार गिराने के लिए तैयार है, जो उसकी सीमा से गुजर सकता है। अल जजीरा ने यह सूचना दी है।
Trending Videos
पीएसी-3 मिसाइलें तैयार करने का आदेश
जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा (Yasukazu Hamada) ने शनिवार को सैनिकों को ओकिनावा और आसपास के द्वीपों सहित दक्षिण-पश्चिम जापान में सतह से हवा में मार करने वाली पीएसी-3 (PAC-3) मिसाइलें तैयार करने का आदेश दिया। यह क्षेत्र उत्तर कोरियाई रॉकेट के रास्ते में आने वाला क्षेत्र में माना जाता है, जिससे उपग्रह को लॉन्च किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएम-3 शिप-टू-एयर मिसाइलों से लैस युद्धपोतों की तैनाती का आदेश
मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, रक्षा मंत्री ने तटीय समुद्रों में एसएम-3 शिप-टू-एयर मिसाइलों से लैस युद्धपोतों की तैनाती का भी आदेश दिया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, बैलिस्टिक मिसाइलों और अन्य वस्तुओं को नष्ट करने का आदेश जारी होने की संभावना को देखते हुए हम आवश्यक तैयारी कर रहे हैं। अल जजीरा के अनुसार, हमादा ने सैनिकों को बैलिस्टिक मिसाइल गिरने की स्थिति में क्षति को सीमित करने के लिए आवश्यक उपायों को लागू करने का भी आदेश दिया है।
किम जोंग उन ने की थी जासूसी उपग्रह लॉन्च करने की घोषणा
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की थी कि देश अनिर्धारित समय पर अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च करेगा। अल जजीरा के अनुसार, उत्तर कोरिया ने 2012 और 2016 में बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जिसे उसने उपग्रह प्रक्षेपण का नाम दिया था। दोनों रॉकेट ओकिनावा के क्षेत्र के ऊपर से गुजरे थे।