सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Lok Sabha Speaker Om Birla update on UK visit, met 180 Indian students in London World News In Hindi

Om Birla: लंदन में ओम बिरला ने 180 से अधिक भारतीय छात्रों से की मुलाकात, कहा- ये हमारी सबसे बड़ी ताकत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 12 Jan 2025 04:03 AM IST
विज्ञापन
सार

इन दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ब्रिटेन दौरे पर है। जहां उन्होंने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान 180 से अधिक भारतीय छात्रों से मुलाकत की, जिसको लेकर ओम बिरला ने कहा कि आज भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके युवा छात्र हैं। 

Lok Sabha Speaker Om Birla update on UK visit, met 180 Indian students in London World News In Hindi
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर है। जहां लंदन के एक होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 180 से अधिक भारतीय छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित भी किया, जिस दौरान ओम बिरला ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां के छात्र अपनी मानसिकता, विचार, नवाचार क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मकता से देश को नई ऊर्जा दे रहे हैं। बता दें कि इन दिनों लोकसभा अध्यक्ष बिरला इस समय स्कॉटलैंड और ग्वेर्नसे द्वीप सहित ब्रिटेन के दौरे पर हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


छात्र हमारी सबसे बड़ी ताकत- ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके युवा छात्र हैं। युवाओं की क्षमता, आत्मविश्वास और नवाचार क्षमता लगातार बढ़ रही है। जबकि दुनिया में युवा पीढ़ी की संख्या घट रही है, वहीं भारत में युवाओं की क्षमताएं बढ़ रही हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
विज्ञापन
विज्ञापन




भारतीय छात्र की प्रतिक्रिया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मुलाकात के बाद वहां उपस्थित भारतीय छात्रों ने उनके नए विचारों की सराहना की, जिसमें एक भारतीय छात्र ने कहा कि मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नए विचार सीखे। छात्र ने कहा कि मैं इस आयोजन के लिए एचसीआई और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं। 

छात्र अवैद जोशी ने की प्रशांसा
साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ अपनी बातचीत पर विधि विश्वविद्यालय के छात्र अवैद जोशी ने कहा कि उनसे मिलने और उनकी बातें सुनने के बाद मुझे बहुत प्रेरणा मिली। जोशी ने आगे कहा कि भारतीय राजनीति में पहुंच बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा प्रभाव था।

भारत और ब्रिटेन के रिश्ते पर डाला था प्रकाश 
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था कि ब्रिटेन को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास गाथा पर दृढ़ विश्वास है। उन्होंने कहा कि बातचीत से भारत-ब्रिटेन संसदीय सहयोग की मजबूती तथा विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी पर प्रभाव पड़ा। ब्रिटेन के सांसदों से मेरी अच्छी बातचीत हुई और उन्होंने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास की गाथा में विश्वास दिखाया। 

17 साल में पहली बार ब्रिटेन आए भारत के लोकसभा अध्यक्ष
ओम बिरला का ब्रिटेन दौरा 17 साल में पहली बार किसी भारतीय लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर है। इसको लेकर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की यात्रा हमारे लिए साल 2025 की विशेष शुरुआत है। 17 वर्षों में पहली बार भारत के लोकसभा अध्यक्ष ब्रिटेन की यात्रा पर आए हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और लोकसभा के अध्यक्ष दोनों ही अपने दूसरे कार्यकाल में हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed