Om Birla: लंदन में ओम बिरला ने 180 से अधिक भारतीय छात्रों से की मुलाकात, कहा- ये हमारी सबसे बड़ी ताकत
इन दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ब्रिटेन दौरे पर है। जहां उन्होंने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान 180 से अधिक भारतीय छात्रों से मुलाकत की, जिसको लेकर ओम बिरला ने कहा कि आज भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके युवा छात्र हैं।

विस्तार

छात्र हमारी सबसे बड़ी ताकत- ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके युवा छात्र हैं। युवाओं की क्षमता, आत्मविश्वास और नवाचार क्षमता लगातार बढ़ रही है। जबकि दुनिया में युवा पीढ़ी की संख्या घट रही है, वहीं भारत में युवाओं की क्षमताएं बढ़ रही हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
#WATCH | UK: Lok Sabha Speaker Om Birla interacted with over 180 Indian students at an event organized at a hotel in London
He said, " In the world, India is such a country where its students, their mentality, idea, innovation capacity, competitiveness...are giving India a new… pic.twitter.com/9ENEDrnW0L— ANI (@ANI) January 11, 2025
भारतीय छात्र की प्रतिक्रिया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मुलाकात के बाद वहां उपस्थित भारतीय छात्रों ने उनके नए विचारों की सराहना की, जिसमें एक भारतीय छात्र ने कहा कि मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नए विचार सीखे। छात्र ने कहा कि मैं इस आयोजन के लिए एचसीआई और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।
छात्र अवैद जोशी ने की प्रशांसा
साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ अपनी बातचीत पर विधि विश्वविद्यालय के छात्र अवैद जोशी ने कहा कि उनसे मिलने और उनकी बातें सुनने के बाद मुझे बहुत प्रेरणा मिली। जोशी ने आगे कहा कि भारतीय राजनीति में पहुंच बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा प्रभाव था।
भारत और ब्रिटेन के रिश्ते पर डाला था प्रकाश
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था कि ब्रिटेन को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास गाथा पर दृढ़ विश्वास है। उन्होंने कहा कि बातचीत से भारत-ब्रिटेन संसदीय सहयोग की मजबूती तथा विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी पर प्रभाव पड़ा। ब्रिटेन के सांसदों से मेरी अच्छी बातचीत हुई और उन्होंने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास की गाथा में विश्वास दिखाया।
ओम बिरला का ब्रिटेन दौरा 17 साल में पहली बार किसी भारतीय लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर है। इसको लेकर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की यात्रा हमारे लिए साल 2025 की विशेष शुरुआत है। 17 वर्षों में पहली बार भारत के लोकसभा अध्यक्ष ब्रिटेन की यात्रा पर आए हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और लोकसभा के अध्यक्ष दोनों ही अपने दूसरे कार्यकाल में हैं।