{"_id":"68c333f964118cf3ca04d1ab","slug":"majority-of-brazilian-supreme-court-panel-convicts-jair-bolsonaro-of-attempting-coup-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Brazil: सुप्रीम कोर्ट में बोल्सनारो दोषी करार, पैनल ने सुनाई 27 साल जेल की सजा; तख्तापलट की साजिश का था आरोप","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Brazil: सुप्रीम कोर्ट में बोल्सनारो दोषी करार, पैनल ने सुनाई 27 साल जेल की सजा; तख्तापलट की साजिश का था आरोप
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ब्रासीलिया
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
सार
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को तख्तापलट की कोशिश का दोषी ठहराया है। पांच न्यायाधीशों के पैनल में से चार ने उन्हें पांच मामलों में दोषी पाया है। पैनल ने बोल्सोनारो को तख्तापलट की साजिश के आरोप में दोषी ठहराते हुए 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है।

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के एक पैनल ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 2022 में चुनावी हार के बावजूद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की कोशिश का दोषी ठहराया। पांच में से चार जजों के पैनल ने बहुमत से बोल्सोनारो को 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है। यह फैसला देश की राजनीति में और गहरी दरार पैदा करेगा और माना जा रहा है कि इससे अमेरिका की नाराजगी भी बढ़ सकती है।

Trending Videos
2019 और 2022 के बीच ब्राजील पर शासन करने वाले इस अति-दक्षिणपंथी नेता को पांच मामलों में दोषी पाया गया है। पांच न्यायाधीशों की पैनल में से अब तक चार ने उन्हें दोषी ठहराया है। बुधवार को न्यायाधीश लुइज फुक्स ने उनके पक्ष में फैसला देते हुए सभी आरोपों से बरी करने के लिए मतदान किया था, जबकि बृहस्पतिवार को न्यायाधीश कार्मेन लूसिया ने बोल्सोनारो को दोषी ठहराने के पक्ष में मतदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Charlie Kirk Shooting: FBI ने संदिग्ध हमलावर की तस्वीरें जारी कर पहचान के लिए मदद मांगी; राइफल बरामद
वर्तमान में नजरबंद हैं बोल्सोनारो
70 वर्षीय बोल्सोनारो वर्तमान में नजरबंद हैं। उनके वकीलों का कहना है कि वे इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की 11 जजों वाली पीठ में अपील करेंगे। हालांकि, बोल्सोनारो ने सभी आरोपों से इनकार किया है और अदालत की सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए, केवल अपने वकीलों को भेजा।
ट्रंप ने कहा- वह इस सजा से बहुत नाखुश हैं
अदालत के फैसले के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस सजा से 'बहुत नाखुश' हैं। व्हाइट हाउस से निकलते समय पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बोल्सोनारो हमेशा से उत्कृष्ट लगते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Qatar: शहबाज शरीफ बोले- इस्राइली हमलों को रोकने के लिए एकजुट हों मुस्लिम देश; नेतन्याहू पर पीएम अल थानी हमलावर
अब भी ब्राजील की राजनीति में मजबूत खिलाड़ी हैं बोल्सोनारो
कानूनी मुश्किलों के बावजूद बोल्सोनारो अब भी ब्राजील की राजनीति में मजबूत खिलाड़ी बने हुए हैं। उन्हें पहले ही एक अलग मामले में 2030 तक चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया जा चुका है। ऐसे में वे अगले साल राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा को चुनौती देने के लिए अपने किसी नजदीकी नेता को मैदान में उतार सकते हैं। यह फैसला बोल्सोनारो के समर्थक सांसदों को उन्हें संसद से किसी तरह की माफी दिलाने की कोशिश करने के लिए भी प्रेरित कर सकता है।