सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Masood Azhar relative Qari Ejaz Abid killed by unknown assailants in Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान में एक और आतंकी मारा गया, अब मसूद अजहर का रिश्तेदार कारी एजाज ढेर; सरेराह गोलियों से भूना

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Tue, 08 Apr 2025 02:52 PM IST
सार

पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने आतंकी कारी एजाज आबिद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वह भारत के दुश्मन और जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार था और देवबंद विचारधारा से जुड़ा था। वह अपने संगठन के जरिये युवाओं को बहला-फुसलाकर जैश-ए-मोहम्मद में भर्ती करता था।  

विज्ञापन
Masood Azhar relative Qari Ejaz Abid killed by unknown assailants in Pakistan
जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर (फाइल) - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के रिश्तेदार कारी एजाज आबिद को ढेर कर दिया। हमालवरों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में पिस्खारा इलाके में मस्जिद से बाहर निकलते समय उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले में कारी एजाज का खास सहयोगी कारी शाहिद भी बुरी तरह घायल हो गया। 

Trending Videos


पुलिस के अनुसार, कारी एजाज अहले सुन्नत वल जमात नामक संगठन का सदस्य था। वह खत्म-ए-नबूवत जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन का प्रांतीय नेता भी था। वह अपने संगठन के जरिये जैश-ए-मोहम्मद के लिए आतंकवादियों की भर्ती करता था। कारी एजाज भारत के दुश्मन मौलना मसूद अजहर का रिश्तेदार था और देवबंदी विचारधारा से जुड़ा था। उसने मसूद अजहर के साथ कई बार मंच भी साझा किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान सरकार का आदेश: वैसाखी पर्व पर गुरुधामों के दर्शन करने आएं तो पेमेंट डाॅलर में ही करें

युवाओं का ब्रेनवॉश कर बनाता था आतंकी 
कारी एजाज आतंकी मसूद अजहर की योजना के अनुसार, पहले युवाओं को अपने संगठन के जलसे में बुलाता था। फिर धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करता था। वह युवाओं को हथियारों और विस्फोटकों की ट्रेनिंग के लिए जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों में भेजता था। 

ये भी पढ़ें: Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाकिस्तानी सेना ने आठ आतंकियों को मार गिराया, चार घायल

देवबंदी विचारधारा के लोग हमलावरों के निशाने पर
पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि देश में देवबंदी विचारधारा से जुड़े लोग हमलावरों के निशाने पर हैं। इस साल आतंकवादी संगठनों से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों की इसी तरह हत्या हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, कारी एजाज की हत्या से जुड़े किसी भी हमलावर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के हाथ भी खाली हैं। वह भी किसी हमलावर की पहचान नहीं कर पाई हैं, जिसके चलते देवबंदी विचारधारा से जुड़े धार्मिक संगठनों में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नाराजगी है। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed