सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Minister Vidura Wickramanayaka said Sri Lanka to frame laws to prevent religious disharmony

Srilanka: धार्मिक वैमनस्यता रोकने के लिए कानून बनाएगी श्रीलंका की सरकार, मंत्री विक्रमनायका ने दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Thu, 06 Jul 2023 02:45 AM IST
सार

संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंत्री ने कहा कि कुछ लोग धार्मिक स्वतंत्रता के बहाने दूसरे धर्मों की निंदा करने के लिए प्रलोभित होते हैं। उन्होंने कहा, धार्मिक एकता को खतरे में डालने वालों से निपटने के लिए नया कानून बनाया जाएगा।

विज्ञापन
Minister Vidura Wickramanayaka said Sri Lanka to frame laws to prevent religious disharmony
विदुर विक्रमनायके - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बौद्ध मामलों, धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विदुर विक्रमनायके ने बुधवार को कहा कि श्रीलंका सरकार धार्मिक सद्भाव को खतरे में डालने वाले सभी कार्यों से निपटने के लिए नए कानून बनाएगी।
Trending Videos


एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंत्री ने कहा कि कुछ लोग धार्मिक स्वतंत्रता के बहाने दूसरे धर्मों की निंदा करने के लिए प्रलोभित होते हैं। उन्होंने कहा, धार्मिक एकता को खतरे में डालने वालों से निपटने के लिए नया कानून बनाया जाएगा। किसी को भी धार्मिक स्वतंत्रता की आड़ में किसी भी धर्म पर अत्याचार करने या धार्मिक सद्भाव को खतरे में डालने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि नया कानून लागू होने के बाद इस मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई करना आसान होगा। उन्होंने कहा कि प्रासंगिक कानूनी ढांचा तैयार करने का प्रस्ताव है और नए विधेयक का मसौदा इस तरह तैयार किया जाएगा, ताकि किसी भी धार्मिक आस्था के साथ भेदभाव न हो। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बौद्ध मामलों, धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विदुर विक्रमनायके ने यह टिप्पणी तब कि जब उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक स्टैंड-अप कॉमेडियन नताशा एदिरिसोरिया को जमानत दे दी, जो बहुसंख्यक धर्म बौद्ध धर्म पर कथित रूप से कुछ अपमानजनक टिप्पणियां करने के लिए एक महीने से अधिक समय तक जेल में रही। एदिरिसोरिया ने माफी मांगी थी, लेकिन शिकायत दर्ज की गई और देश से भागने की कोशिश के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया। सिंहली, ज्यादातर बौद्ध, श्रीलंका की 22 मिलियन आबादी का लगभग 75 प्रतिशत हैं जबकि तमिल, मुस्लिम, ईसाई और अन्य 25 प्रतिशत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed