Musk Vs Trump: एलन मस्क ने डिलीट किए ‘एप्सटीन फाइल्स’ वाले ट्वीट, क्या ट्रंप से खत्म करना चाहते हैं विवाद?
Musk Vs Trump: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, मस्क ने ट्रंप को लेकर किए गए अपने कई पोस्ट को डिलीट कर दिया है। इसमें एक पोस्ट में मस्क ने दावा किया था कि ट्रंप का नाम जेफ्री एप्सटीन की फाइलों में है, और यही कारण है कि वो फाइलें सार्वजनिक नहीं हो पा रही हैं।
विस्तार
यह भी पढ़ें - Elon Musk: ट्रंप से तनातनी के बाद मस्क पर डोरे डाल रहा रूस, दिया राजनीतिक शरण देने का ऑफर
मस्क ने हटाए कई विवादित पोस्ट
इस ट्वीट में मस्क ने लिखा था, 'अब बड़ा धमाका करने का वक्त है, डोनाल्ड ट्रंप एप्सटीन फाइलों में हैं। यही असली वजह है कि वे सार्वजनिक नहीं हो रहीं। शुभ दिन डीजेटी! इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लो। सच्चाई बाहर आएगी।' हालांकि अब यह ट्वीट और अन्य कई आलोचनात्मक पोस्ट मस्क ने हटा दिए हैं। इस पर अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग पहल के प्रमुख जेम्स फिशबैक, जो मस्क की ट्रंप-विरोधी टिप्पणियों पर पहले नाराजगी जता चुके थे, ने अब उनकी इस 'पहली सकारात्मक पहल' की सराहना की है। फिशबैक ने कहा, 'एलन ने राष्ट्रपति के बारे में किए गए अपमानजनक ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं। यह एक अच्छा पहला कदम है। अगला कदम: ट्रंप और उनके परिवार से पूरी तरह माफी मांगना चाहिए।'
Elon has deleted his slanderous tweets about the President of the United States.
— James Fishback (@j_fishback) June 7, 2025
Good first step. Next up: full-throated apology to Trump and his family. pic.twitter.com/zDj58lgORV
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब मस्क ने अमेरिकन पार्टी नाम की एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की बात कही। इस पर फिशबैक ने उन्हें चेताया और लिखा- 'एलन, जापान की जनसंख्या दर और अपनी नई पार्टी के बारे में ट्वीट करते रहो, लेकिन ट्रंप से सार्वजनिक माफी जरूरी है। नीतियों पर असहमति हो सकती है, लेकिन निजी आरोप लगाना गलत था।' इसके बाद मस्क ने जवाब में कई ट्वीट्स किए, जिनमें से ज्यादातर अब डिलीट हो चुके हैं। हालांकि कुछ प्रतिक्रियाएं अभी भी ऑनलाइन दिखाई दे रही हैं, जो उनके हटाए गए ट्वीट्स से जुड़ी हैं।
Elon,
— James Fishback (@j_fishback) June 6, 2025
Keep tweeting about your “new political party” and Japanese fertility rates all you want.
You owe President Trump a full-throated apology, and every hour you delay, it’ll make an eventual apology less sincere.
You can substantively disagree with the President on policy,… https://t.co/vWFcjzoyCI
यह भी पढ़ें - Tesla: ₹13 लाख करोड़ गंवा एक दिन में सर्वाधिक घाटा झेलने वाली कंपनियों में शामिल हुई टेस्ला, जानें सबकुछ
ट्रंप की नाराजगी और तीखी प्रतिक्रिया
मस्क ने ट्रंप की एक महत्वपूर्ण योजना को घिनौनी और भयानक करार दिया था। यह बयान रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को चौंकाने वाला लगा। जवाब में ट्रंप ने भी कड़ा रुख अपनाया और कहा, 'एलन और मेरा रिश्ता पहले बहुत अच्छा था। अब नहीं पता कि आगे कैसा रहेगा।' इतना ही नहीं, ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सहायता और ठेके बंद करने की भी बात कह दी। उन्होंने कहा, 'सरकार का पैसा बचाने का सबसे आसान तरीका है एलन की कंपनियों के सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देना।' इसके बाद मस्क ने ट्रंप को अकृतज्ञ कहा और एप्सटीन से जुड़े अपुष्ट दस्तावेजों की ओर इशारा कर मामले को और उग्र कर दिया।