सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Nepal Crisis democracy in flames Russia urges peaceful solution to unstable politics amid deepening crisis

Nepal Crisis: लपटों में नेपाल का लोकतंत्र... गहराते संकट पर रूस बोला- राजनीतिक संकट का हो शांतिपूर्ण समाधान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मास्को Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 10 Sep 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
सार

रूस ने नेपाल संकट पर चिंता जताई है। साथ ही इस संकट का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की है। रूस ने अपने नागरिकों को फिलहाल नेपाल की यात्रा न करने की सलाह दी है। 

Nepal Crisis democracy in flames Russia urges peaceful solution to unstable politics amid deepening crisis
नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन (फाइल) - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस ने मंगलवार को नेपाल में हो रही घटनाओं पर चिंता जताई और संकट का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की। साथ ही रूस ने अपने नागरिकों को फिलहाल नेपाल की यात्रा न करने की सलाह दी है।

loader
Trending Videos


रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'रूसी पक्ष राष्ट्रीय कानूनों के दायरे में आंतरिक राजनीतिक संकट के शांतिपूर्ण समाधान की अपील करता है और मित्र देश में स्थिति के शीघ्र सामान्य होने की आशा करता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा रूस 
मास्को ने कहा, 'स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जो बड़े पैमाने पर सड़कों पर विरोध प्रदर्शनों से लेकर हताहतों के साथ बड़े पैमाने पर दंगों में बदल गई है।' विदेश मंत्रालय ने कहा कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक, पीड़ितों में कोई रूसी नागरिक नहीं है। काठमांडू स्थित रूसी दूतावास के आसपास की स्थिति भी शांत है। 

ये भी पढ़ें: Trump Funding Freeze: चीफ जस्टिस बोले- ट्रंप की फंडिंग पर रोक बरकरार, 5 बिलियन USD की विदेशी सहायता पर खतरा...

नेपाल में मौजूद रूसियों को सतर्क रहने की सलाह
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा है कि रूसी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि जब तक स्थिति स्थिर न हो जाए, वे अस्थायी रूप से नेपाल की यात्रा करने से बचें। वहीं, जो रूसी पहले से नेपाल में मौजूद हैं, उन्हें सतर्क रहने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने और नेपाल सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। जरूरत पड़ने पर वे काठमांडू स्थित रूसी दूतावास से संपर्क करें।

भारी विरोध प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफा
दरअसल, सोमवार को नेपाल में सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। सरकार के इस फैसले के खिलाफ काठमांडू और कुछ अन्य जगहों पर युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा घायल हुए। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा दे दिया। प्रदर्शनकारियों ने कई वरिष्ठ नेताओं के निजी घरों, राजनीतिक दलों के मुख्यालयों और यहां तक कि संसद भवन पर भी हमला कर तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें: Exercise Zapad: आज से रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास; 16 सितंबर तक कौशल निखारेंगे भारतीय सेना के जवान

नेपाल में करीब 200 रूसी पर्यटक 
इस बीच, रूसी पर्यटन संघ की प्रमुख नतालिया ओसिपोवा ने कहा कि इस समय नेपाल में करीब 200 रूसी पर्यटक हैं। वहीं, TASS के अनुसार, नेपाल के विभिन्न हिस्सों में कुल मिलाकर 400 से ज्यादा रूसी पर्यटक नहीं हैं। रूसी पर्वतारोहण संघ के अनुसार, उसके कई सदस्य नेपाल में हैं। रूसी दूतावास ने उन्हें पहाड़ों में ही रहने और दंगों के मुख्य स्थल काठमांडू की यात्रा न करने को कहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed