सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Nepal news update Interim PM Sushila Karki reached civil hospital and met the injured News In Hindi

Nepal PM Sushila Karki: सिविल अस्पताल पहुंची नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की, घायलों से की मुलाकात

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 13 Sep 2025 04:58 PM IST
सार

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की हिंसा में घायल लोगों से मुलाकात के लिए सिविल अस्तपाल पहुंची। इस दौरान उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। दूसरी इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सिंहदरबार स्थित प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद कार्यालय में हुई आगजनी के बाद अब नए प्रधानमंत्री के लिए नया कार्यस्थल तैयार किया जा रहा है।

विज्ञापन
Nepal news update Interim PM Sushila Karki reached civil hospital and met the injured News In Hindi
सुशीला कार्की - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान घायल हुए लोगों का हालचाल जानने शनिवार को सिविल अस्पताल पहुंचीं। प्रधानमंत्री ने वहां भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सुशीला कार्की ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन से भी बातचीत की साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज और जरूरी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं। 

Trending Videos

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में किसी भी नागरिक को ऐसे हालात का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शांति और लोकतंत्र की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 


नेपाल में हिंसा और कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री
बता दें कि नेपाल में युवाओं के विरोध प्रदर्शन के साथ उठी आंधी ने देशभर की राजनीतिक परिदृश्य को पूरी तरह बदल कर रख दिया। हिंसा के बढ़ते प्रभाव के चलचे केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। कुल मिलाकार 50 से ज्यादा लोग की मौत हो गई। वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए। देशभर में हिंसा की स्थिति ने नेपाल पूरी तस्वीर बदल कर रख दी है। ऐसे में नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से संसद भंग कर दी और सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया।  

ये भी पढ़ें:- Nepal: संसद भंग करने पर बढ़ी नाराजगी, नेपाल के वकीलों ने राष्ट्रपति के फैसले को बताया असंवैधानिक और मनमाना
 

Nepal news update Interim PM Sushila Karki reached civil hospital and met the injured News In Hindi
नेपाल हिंसा - फोटो : एएनआई

तैयार किया जा रहा है नया पीएम कार्यस्थल
नेपाल में युवाओं के विरोध प्रदर्शनों के दौरान सिंहदरबार स्थित प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद कार्यालय में हुई आगजनी के बाद अब नए प्रधानमंत्री के लिए नया कार्यस्थल तैयार किया जा रहा है। यह नया कार्यालय भवन पहले गृह मंत्रालय के लिए बनाया गया था और अब इसे प्रधानमंत्री कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

सुरक्षा बलों और कर्मचारियों की टीम, जिसमें नेपाल आर्मी के सदस्य भी शामिल हैं, पुराने कार्यालय से बचा हुआ फर्नीचर और जरूरी सामान जैसे टेबल, कुर्सियां, कंप्यूटर आदि नए स्थान पर शिफ्ट कर रही है। बता दें कि हमले के पांच दिन बाद भी सिंहदरबार के मुख्य भवन के कुछ हिस्सों से धुआं उठ रहा है और परिसर में जले हुए वाहन, कागजात और अन्य सामान बिखरे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- Nepal: जेन-जी के विरोध प्रदर्शन से नेपाल सुप्रीम कोर्ट का बड़ा नुकसान, चीफ जस्टिस बोले- अहम दस्तावेज हुए नष्ट

शिक्षा मंत्रालय में सफाई अभियान शुरू
इस बीच, सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद शिक्षा सचिव चूड़ामणि पौडेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में जुटे और मलबा हटाने का काम शुरू किया। यह मंत्रालय सबसे ज्यादा प्रभावितों में से एक है। अधिकारियों के अनुसार, मंत्रालय परिसर में खड़ी कई गाड़ियां बुरी तरह जल चुकी हैं। 

दफ्तरों का बुरा हाल, सफाई काम चालू
मंत्रालय के उप सचिव और प्रवक्ता शिव कुमार सापकोटा ने बताया कि कर्मचारियों को दफ्तर की सफाई और व्यवस्था बहाल करने के लिए सक्रिय किया गया है। साथ ही एक अलग टीम बनाई गई है जो वाहनों, कंप्यूटरों, फर्नीचर और अन्य उपकरणों के नुकसान का आंकलन करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिन जगहों पर इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, वहां काम जल्द शुरू हो जाएगा। साथ ही यह पहल अन्य मंत्रालयों को भी प्रेरित करेगी कि वे अपनी सेवाएं फिर से बहाल करने की दिशा में काम शुरू करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed