Nepal PM Sushila Karki: सिविल अस्पताल पहुंची नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की, घायलों से की मुलाकात
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की हिंसा में घायल लोगों से मुलाकात के लिए सिविल अस्तपाल पहुंची। इस दौरान उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। दूसरी इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सिंहदरबार स्थित प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद कार्यालय में हुई आगजनी के बाद अब नए प्रधानमंत्री के लिए नया कार्यस्थल तैयार किया जा रहा है।
विस्तार
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान घायल हुए लोगों का हालचाल जानने शनिवार को सिविल अस्पताल पहुंचीं। प्रधानमंत्री ने वहां भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सुशीला कार्की ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन से भी बातचीत की साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज और जरूरी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में किसी भी नागरिक को ऐसे हालात का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शांति और लोकतंत्र की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है।
#WATCH | Kathmandu | Nepal Interim PM Sushila Karki arrives at the civil hospital, expected to meet those injured during the protests recently pic.twitter.com/nCfAxXUWwv
— ANI (@ANI) September 13, 2025
नेपाल में हिंसा और कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री
बता दें कि नेपाल में युवाओं के विरोध प्रदर्शन के साथ उठी आंधी ने देशभर की राजनीतिक परिदृश्य को पूरी तरह बदल कर रख दिया। हिंसा के बढ़ते प्रभाव के चलचे केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। कुल मिलाकार 50 से ज्यादा लोग की मौत हो गई। वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए। देशभर में हिंसा की स्थिति ने नेपाल पूरी तस्वीर बदल कर रख दी है। ऐसे में नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से संसद भंग कर दी और सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
ये भी पढ़ें:- Nepal: संसद भंग करने पर बढ़ी नाराजगी, नेपाल के वकीलों ने राष्ट्रपति के फैसले को बताया असंवैधानिक और मनमाना
तैयार किया जा रहा है नया पीएम कार्यस्थल
नेपाल में युवाओं के विरोध प्रदर्शनों के दौरान सिंहदरबार स्थित प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद कार्यालय में हुई आगजनी के बाद अब नए प्रधानमंत्री के लिए नया कार्यस्थल तैयार किया जा रहा है। यह नया कार्यालय भवन पहले गृह मंत्रालय के लिए बनाया गया था और अब इसे प्रधानमंत्री कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
सुरक्षा बलों और कर्मचारियों की टीम, जिसमें नेपाल आर्मी के सदस्य भी शामिल हैं, पुराने कार्यालय से बचा हुआ फर्नीचर और जरूरी सामान जैसे टेबल, कुर्सियां, कंप्यूटर आदि नए स्थान पर शिफ्ट कर रही है। बता दें कि हमले के पांच दिन बाद भी सिंहदरबार के मुख्य भवन के कुछ हिस्सों से धुआं उठ रहा है और परिसर में जले हुए वाहन, कागजात और अन्य सामान बिखरे हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- Nepal: जेन-जी के विरोध प्रदर्शन से नेपाल सुप्रीम कोर्ट का बड़ा नुकसान, चीफ जस्टिस बोले- अहम दस्तावेज हुए नष्ट
शिक्षा मंत्रालय में सफाई अभियान शुरू
इस बीच, सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद शिक्षा सचिव चूड़ामणि पौडेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में जुटे और मलबा हटाने का काम शुरू किया। यह मंत्रालय सबसे ज्यादा प्रभावितों में से एक है। अधिकारियों के अनुसार, मंत्रालय परिसर में खड़ी कई गाड़ियां बुरी तरह जल चुकी हैं।
दफ्तरों का बुरा हाल, सफाई काम चालू
मंत्रालय के उप सचिव और प्रवक्ता शिव कुमार सापकोटा ने बताया कि कर्मचारियों को दफ्तर की सफाई और व्यवस्था बहाल करने के लिए सक्रिय किया गया है। साथ ही एक अलग टीम बनाई गई है जो वाहनों, कंप्यूटरों, फर्नीचर और अन्य उपकरणों के नुकसान का आंकलन करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिन जगहों पर इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, वहां काम जल्द शुरू हो जाएगा। साथ ही यह पहल अन्य मंत्रालयों को भी प्रेरित करेगी कि वे अपनी सेवाएं फिर से बहाल करने की दिशा में काम शुरू करें।