सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Nepal passenger Flight makes emergency landing in Bhairahawa after facing technical problem

Nepal: 82 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान में आई खराबी, भैरहवा में कराई गई आपात लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू Published by: लव गौर Updated Sat, 01 Nov 2025 06:26 PM IST
सार

Nepal Flight:  नेपाल में एक यात्री विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद हड़कंप मच गया, जिसकी भैरहवा में आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में 82 यात्री सवार थे। हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

विज्ञापन
Nepal passenger Flight makes emergency landing in Bhairahawa after facing technical problem
नेपाल: विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद आपात लैंडिंग कराई गई (प्रतीकात्मक फोटो) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसकी भैरहवा में आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में 82 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि तकनीकी खराबी के बाद 82 लोगों से सवार विमान की भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
Trending Videos


धनगढ़ी से काठमांडू जा रही थी फ्लाइट
दरअसल, श्री एयरलाइंस की ओर से संचालित धनगढ़ी से काठमांडू जा रही उड़ान में पायलट ने हाइड्रोलिक्स में समस्या की सूचना दी, जिसके बाद विमान की भैरहवा स्थित हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी बिनोद सिंह राउत के बताया कि विमान ने सुबह लगभग 10 बजे (स्थानीय समय) धनगढ़ी से उड़ान भरी थी और पायलट ने हाइड्रोलिक्स में समस्या की सूचना दी थी। जिसके बाद विमान को यहां एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करने के लिए कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


चालीस मिनट के लिए बंद रहा हवाई अड्डा
इसके बाद श्री एयरलाइंस की उड़ान संख्या 222 वाला विमान लैंडिंग के 40 मिनट बाद टैक्सीवे पर पहुंच गया। तब तक हवाई अड्डा बंद रहा। बिनोद राउत ने आगे कहा, "विमान अभी भी हवाई अड्डे के रनवे पर था, इसलिए हमें लगभग चालीस मिनट के लिए हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा। दोपहर लगभग 12:30 बजे हाइड्रोलिक्स की समस्या का समाधान होने के बाद विमान को टैक्सी-वे पर ले जाया गया।"

ये भी पढ़ें: दूसरे महीने में पहुंचा अमेरिकी शटडाउन: सरकारी कर्मचारी कंगाल, भूख से जूझ रहे परिवार; जरूरी सेवाएं हो रहीं ठप

सभी लोगों को निकाला सुरक्षित बाहर
अधिकारी के मुताबिक चालक दल के सदस्यों सहित विमान में कुल 82 लोग सवार थे। हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं हवाई अड्डे के निदेशक और प्रवक्ता श्याम किशोर साह ने बताया, "विमान के संबंध में कोई भी निर्णय लेने से पहले एयरलाइन कंपनी के इंजीनियर और तकनीशियन आगे की जांच करेंगे।"

ये भी पढ़ें: Nuclear Test: अमेरिका फिर शुरू करेगा परमाणु परीक्षण, ट्रंप का एलान; रूस-चीन की बढ़ती गतिविधियों का दिया हवाला

हालांकि बाद में यात्रियों और चालक दल को काठमांडू वापस लाने के लिए एक और विमान भैरहवा के लिए रवाना हुआ। बाद में रनवे साफ होने और विमान के टेकऑफ करने के बाद हवाई अड्डे को फिर से खोल दिया गया। उड़ान संचालक श्री एयरलाइंस ने शाम 4:30 बजे (स्थानीय समय) तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed