सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Nepal Politics Enroll your name list play role strengthening democracy Prime Minister Karki appeals youth

Nepal: 'पहले मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं, फिर सही प्रतिनिधि चुनें', PM कार्की ने नेपाल के युवाओं से की अपील

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 07 Nov 2025 10:10 PM IST
सार

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं की भागीदारी अनिवार्य है। आगामी पांच मार्च 2026 को नेपाल में आम चुनाव होंगे, जिनके लिए 125 राजनीतिक दल पंजीकृत हैं।

विज्ञापन
Nepal Politics Enroll your name list play role strengthening democracy Prime Minister Karki appeals youth
सुशीला कार्की, अंतरिम प्रधानमंत्री, नेपाल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने देश के युवाओं से अपील की है कि वे आगामी संसदीय चुनावों से पहले अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर ही वास्तविक नेपाल के निर्माण का सपना साकार कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने यह संदेश एक वीडियो अपील के माध्यम से दिया, जिसमें उन्होंने युवाओं को वोट के अधिकार के महत्व की याद दिलाई।
Trending Videos


नेपाल का निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) पांच मार्च 2026 को होने वाले प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए पूरे देश में मतदाता सूची का अद्यतन कर रहा है। आयोग के अनुसार, जो नागरिक 3 मार्च 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे, वे इस चुनाव में मतदान करने के पात्र होंगे। प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि यह युवाओं के लिए ऐतिहासिक अवसर है कि वे मतदान सूची में शामिल होकर अपने भविष्य की दिशा तय करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


युवाओं के नामांकन पर आंकड़े और प्रगति
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार तक कुल 1,46,657 नए मतदाताओं का पंजीकरण पूरा कर लिया है। मार्च 2026 में होने वाले आम चुनाव के लिए यह संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछली संसदीय चुनाव प्रक्रिया के दौरान, वर्ष 2022 में नेपाल में कुल 1 करोड़ 81 लाख 68 हजार पंजीकृत मतदाता थे। इस बार आयोग का लक्ष्य अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ने का है, ताकि लोकतांत्रिक भागीदारी व्यापक हो सके। नए नामांकन के लिए अंतिम तिथि 16 नवंबर तय की गई है।

ये भी पढ़ें- पांच साल पहले दिया था फंड, अब मिली ये नियुक्ति; जानें ब्रिटिश भारतीय मंत्री लिसा ने क्यों मांगी माफी

युवाओं के लिए बोलीं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपने संदेश में कहा कि जेनरेशन जेड युवाओं और सभी नेपाली नागरिकों को चाहिए कि वे मतदाता पहचान पत्र बनवाएं। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी अपने अधिकार का उपयोग कर सही प्रतिनिधि चुनेंगे, तभी नेपाल अपने वास्तविक रूप में विकसित हो सकेगा। उन्होंने इसे नई पीढ़ी के सपनों को साकार करने का पहला कदम बताया और युवाओं से कहा कि वे केवल दर्शक नहीं, बल्कि सक्रिय नागरिक बनें।

राजनीतिक दलों की तैयारी और पंजीकरण
चुनावी प्रक्रिया के बीच इस वित्तीय वर्ष में 15 नए राजनीतिक दलों ने आगामी चुनावों में भाग लेने के लिए आवेदन दिया है। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई के अनुसार, आयोग इन सभी दलों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच कर रहा है। अब तक कुल 125 दल आधिकारिक रूप से आयोग में पंजीकृत हो चुके हैं। पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव के लिए दलों के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि भी 16 नवंबर तय की गई है।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed