सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   new york mayor voting indian origin zohran mamdani is top contender

New York: न्यूयॉर्क मेयर चुनाव के लिए कुछ ही देर में शुरू होगा मतदान, भारतीय मूल के ममदानी हैं प्रमुख दावेदार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 25 Oct 2025 08:44 AM IST
सार

जोहरान ममदान के लिए जहां अपने सस्ते घरों और महंगाई काबू करने जैसे वादों को पूरा करने की चुनौती होगी, वहीं राष्ट्रपति ट्रंप से तालमेल बिठाने में भी उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

विज्ञापन
new york mayor voting indian origin zohran mamdani is top contender
जोहरान ममदानी - फोटो : एक्स/जोहरान ममदानी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूयॉर्क में मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव पर पूरे अमेरिका की नजर है। इस चुनाव में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार है और मेयर पद के तगड़े दावेदार हैं। न्यूयॉर्कवासी शनिवार से लेकर 2 नवंबर तक मतदान कर सकेंगे। मुख्य मतदान 4 नवंबर को होना है और नए साल पर विजेता मेयर पद संभालेगा। विभिन्न पोल्स में जोहरान ममदानी को 47 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है और वे एंड्रयू कुओमो से 18 पॉइंट्स आगे हैं। तीसरे स्थान पर रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस सिल्वा हैं, जिन्हें 16 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल है।  
Trending Videos


ममदानी और एंड्रयू कुओमो के बीच मुख्य लड़ाई
34 साल के ममदानी, राजनीतिक गुमनामी से निकलकर सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बन गए हैं। ममदानी की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि राष्ट्रपति ट्रंप भी उनके खिलाफ बयानबाजी करने से खुद को नहीं रोक पाए। न्यूयॉर्क में बढ़ती महंगाई एक प्रमुख मुद्दा है और जोहरान ममदानी ने लोगों को सस्ते घर और महंगाई पर काबू करने का ही वादा किया है। न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में मुख्य मुकाबला डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी और न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो के बीच ही है। न्यूयॉर्क के मौजूदा मेयर एरिक एडम्स मेयर पद की रेस से हट चुके हैं और उन्होंने एंड्रयू कुओमो को अपना समर्थन देने का एलान किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- EU: यूक्रेनी राष्ट्रपति की मांग- रूस के तेल पर प्रतिबंध और बढ़ाए अमेरिका; लंबी दूरी की मिसाइलें भी मांगीं

ट्रंप से तालमेल भी बड़ी चुनौती
जोहरान ममदान के लिए जहां अपने सस्ते घरों और महंगाई काबू करने जैसे वादों को पूरा करने की चुनौती होगी, वहीं राष्ट्रपति ट्रंप से तालमेल बिठाने में भी उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। दरअसल ममदानी ने वादा किया है कि अगर वे मेयर चुने जाते हैं तो न्यूयॉर्कवासियों को बस यात्रा और बच्चों की देखभाल मुफ्त होगी। इस पर ट्रंप ने कड़ी नाराजगी जताई है और कहा कि 'मैं न्यूयॉर्क के प्रति उदार रहा है, भले ही वहां मेरा विरोध हुआ हो, लेकिन मैं किसी वामपंथी आदमी के प्रति उदार नहीं रहूंगा, जो पैसे को बर्बाद करेगा।' ट्रंप ने न्यूयॉर्क का संघीय फंड रोकने की भी धमकी दी। हालांकि ममदानी ने ट्रंप के साथ सहयोग की इच्छा जाहिर की है। 

ममदानी के कैंपेन को शुक्रवार को उस वक्त और मजबूती मिली, जब डेमोक्रेट पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद हकीम जेफ्रीज ने भी ममदानी को समर्थन देने का एलान कर दिया। वामपंथी सांसद बर्नी सैंडर्स और एलेक्जेंड्रिया कोर्टेज आदि कई अन्य नेताओं ने भी जोहरान ममदानी को समर्थन देने का एलान किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed