{"_id":"68d2a57d134f0a45b9038ecc","slug":"new-york-police-stopped-french-president-s-car-macron-called-trump-said-everything-is-closed-for-you-2025-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: पुलिस ने रोकी फ्रांस के राष्ट्रपति की कार, मैक्रों ने ट्रंप को लगाया फोन, कहा- आपके लिए सब कुछ बंद है...","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: पुलिस ने रोकी फ्रांस के राष्ट्रपति की कार, मैक्रों ने ट्रंप को लगाया फोन, कहा- आपके लिए सब कुछ बंद है...
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: बशु जैन
Updated Tue, 23 Sep 2025 07:20 PM IST
सार
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देने के बाद आराम करने के लिए दूतावास जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी कार को न्यूयॉर्क पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद मैक्रों ने ट्रंप को फोन लगा दिया। जानिए क्या है मामला...।
विज्ञापन
इमैनुएल मैक्रों और डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेकर दूतावास लौट रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ अजीबो-गरीब वाकया हुआ। न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति की कार को बीच सड़क पर रोक लिया। काफी देर तक जब कार को आगे जाने की अनुमति नहीं मिली तो मैक्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को फोन लगा दिया। उन्होंने ट्रंप ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैं कहां हूं? मैं सड़क पर खड़ा हूं, क्योंकि आपके लिए सब कुछ बंद है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देने के बाद आराम करने के लिए दूतावास जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी कार को न्यूयॉर्क पुलिस ने रोक लिया। मैक्रों कार से उतरे और पुलिस से पूछा कि मुझे क्यों रोका गया? इस पर पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रपति महोदय मुझे खेद है। क्योंकि अब सब कुछ रोक दिया गया है। कुछ देर में राष्ट्रपति ट्रंप का काफिला गुजरने वाला है।
इसके बाद मैक्रों ने सीधे राष्ट्रपति ट्रंप को फोन लगा दिया। फोन पर मैक्रों ने ट्रंप से कहा कि आप कैसे हैं? अंदाजा लगाइए कि क्या हुआ है? मैं सड़क पर खड़ा हूं और इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि आपके लिए सबकुछ बंद है। इस दौरान ट्रंप का काफिला गुजर गया और रास्ते को पैदल जाने वालों के लिए खोल दिया गया।
इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पैदल ही चलने लगे और फोन पर ट्रंप से बात करते रहे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति को पैदल जाता देख फुटपाथ से गुजर रहे लोग चौंक गए। लोगों ने मैक्रों के साथ तस्वीरें खिंचाईं। कुछ लोगों ने सेल्फी भी ली।
फ्रांस ने दी फलस्तीन को मान्यता
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फलस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी। जब उन्होंने इसका एलान किया तब वहां मौजूद 140 से अधिक नेताओं ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। मैक्रों ने कहा कि शांति का दौर शुरू हो चुका है।
Trending Videos
President Macron was stopped by police in New York. All because of Trump. Traffic was blocked due to Trump’s motorcade. Macron called Trump and said: “Imagine, I’m standing outside right now because everything is blocked because of you.” pic.twitter.com/KSCaKKTqSB
— Roman Sheremeta 🇺🇸🇺🇦 (@rshereme) September 23, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देने के बाद आराम करने के लिए दूतावास जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी कार को न्यूयॉर्क पुलिस ने रोक लिया। मैक्रों कार से उतरे और पुलिस से पूछा कि मुझे क्यों रोका गया? इस पर पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रपति महोदय मुझे खेद है। क्योंकि अब सब कुछ रोक दिया गया है। कुछ देर में राष्ट्रपति ट्रंप का काफिला गुजरने वाला है।
इसके बाद मैक्रों ने सीधे राष्ट्रपति ट्रंप को फोन लगा दिया। फोन पर मैक्रों ने ट्रंप से कहा कि आप कैसे हैं? अंदाजा लगाइए कि क्या हुआ है? मैं सड़क पर खड़ा हूं और इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि आपके लिए सबकुछ बंद है। इस दौरान ट्रंप का काफिला गुजर गया और रास्ते को पैदल जाने वालों के लिए खोल दिया गया।
इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पैदल ही चलने लगे और फोन पर ट्रंप से बात करते रहे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति को पैदल जाता देख फुटपाथ से गुजर रहे लोग चौंक गए। लोगों ने मैक्रों के साथ तस्वीरें खिंचाईं। कुछ लोगों ने सेल्फी भी ली।
फ्रांस ने दी फलस्तीन को मान्यता
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फलस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी। जब उन्होंने इसका एलान किया तब वहां मौजूद 140 से अधिक नेताओं ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। मैक्रों ने कहा कि शांति का दौर शुरू हो चुका है।