{"_id":"5f432c677f38d863e7305421","slug":"north-korea-leader-kim-jong-un-is-in-come-and-his-sisters-kim-yo-jong-to-take-over-says-reports","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kim Jong Un: कोमा में है उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन, बहन संभाल सकती है पद: रिपोर्ट्स","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Kim Jong Un: कोमा में है उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन, बहन संभाल सकती है पद: रिपोर्ट्स
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, प्योंगयांग
Published by: Tanuja Yadav
Updated Mon, 24 Aug 2020 09:19 AM IST
विज्ञापन
किम जोंग उन कोमा में
- फोटो : social media
विज्ञापन
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कोमा में है और ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी बहन किम यो-जोंग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों को संभालने की तैयारी कर रही हैं। दक्षिण कोरिया के दिवंगत नेता किम डे जंग के पूर्व सहयोगी ने किम जोंग के कोमा में जाने की बात को लेकर एक पोस्ट किया है।
Trending Videos
दिवंगत नेता किम डे जंग के समय में राजनैतिक मामलों के सचिव का पदभार संभालने वाले चांग सॉन्ग मिन ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर दावा किया है कि उत्तर कोरिया का कोई भी नेता अपनी शक्ति और अधिकार किसी दूसरे नेता को तब तक नहीं सौंपेगा जबतक वो शासन के लिए बहुत बीमार ना हो उसे तख्तापलट के माध्यम से ना हटा दिया गया हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
चांग सॉन्ग मिन ने आगे लिखा कि मेरा मानना है कि किम जोंग उन कोमा में है लेकिन उनकी मौत नहीं हुई है। उत्तर कोरिया में एक पूर्ण उत्तराधिकार संगठन का निर्माण नहीं किया गया है, इसलिए किम यो जोंग को सामने लाया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे समय तक पद को खाली नहीं रखा जा सकता।
चांग ने दावा किया है कि चीन के एक स्रोत से जानकारी मिली है कि किम बेहोश और निष्क्रिय हैं। साउथ कोरियन डेली के मुताबिक सियोल की जासूस एजेंसी ने एक बंद कमरे में कानून निर्माताओं को सत्ता के सिस्टम के बारे में बताया कि ऐसा लगता है कि किम ने अपने सबसे भरोसेमंद सहयोगियों के साथ अधिकार और जिम्मेदारी साझा की है।
हालांकि राष्ट्रीय इंटेलीजेंस एजेंसी का कहना है कि नए सिस्टम किसी तरह के गंभीर स्वास्थ्य दिक्कत से नहीं जुड़ी हुई है। चांग का दावा तब आया जब किम जोंग उन ने अपने स्वास्थ्य को लेकर उठ रही अटकलों पर सार्वजनिक मंच पर आकर कोई बयान नहीं दिया।
हालांकि केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक दो मई को किम जोंग उन को फर्टिलाइजर फैक्टरी का फीता काटते हुए देखा गया था लेकिन चांग ने उन तस्वीरों को झूठा बताया था।