{"_id":"6693cc70655eda202b07575f","slug":"pak-pm-shehbaz-sharif-says-strong-need-to-expose-the-destabilizing-the-country-2024-07-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: 'पाकिस्तान को अस्थिर करने वाली ताकतों को बेनकाब करने की सख्त जरूरत', शहबाज शरीफ का बड़ा बयान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: 'पाकिस्तान को अस्थिर करने वाली ताकतों को बेनकाब करने की सख्त जरूरत', शहबाज शरीफ का बड़ा बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: बशु जैन
Updated Sun, 14 Jul 2024 06:32 PM IST
सार
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बोले कि सरकार के साथ ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, राज्य और राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ चल रहे संगठित अभियान को विफल करने के लिए प्रभावी रणनीति बनानी होगी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मामलों पर सीनेट की स्थायी समिति के अध्यक्ष चुने जाने पर सीनेटर इरफान सिद्दीकी को बधाई दी।
विज्ञापन
शहबाज शरीफ
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़ा बयान दिया है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के आरोपों के जवाब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि देश में अनिश्चितता और अस्थिरता फैलाने वाले तत्वों को बेनकाब करने की जरूरत है। ऐसे लोग देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शनिवार को सीनेट में पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन के संसदीय नेता और विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष सीनेटर इरफान सिद्दीकी के साथ बैठक के दौरान उन्होंने ये बयान दिया।
Trending Videos
किसी भी दल का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बोले कि सरकार के साथ ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, राज्य और राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ चल रहे संगठित अभियान को विफल करने के लिए प्रभावी रणनीति बनानी होगी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मामलों पर सीनेट की स्थायी समिति के अध्यक्ष चुने जाने पर सीनेटर इरफान सिद्दीकी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इरफान के नेतृत्व में विदेश मामलों की समिति दुनिया में पाकिस्तान की सकारात्मक, शांतिपूर्ण और रचनात्मक छवि को बढ़ावा देने पर ध्यान देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सभी मोर्चों पर सरकार का विरोध कर रही है और आरोप लगा रही है कि पीएमएल-एन ने 8 फरवरी को आम चुनाव में लोगों का जनादेश चोरी किया है।
आईएमएफ करेगा पाकिस्तान की मदद
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) करेगा। हाल ही में आईएमएफ ने कर संग्रह बढ़ाने की शर्त के साथ पाकिस्तान को तीन साल के लिए सात अरब डॉलर का ऋण देने को मंजूरी दी है। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने और नकदी संकट से जूझ रहे देश का समावेशी और लचीला विकास करना है। इसमें देश की राजकोषीय और मौद्रिक नीति में सुधार, कर प्रक्रिया को मजबूत करने, देश के उद्यमों के प्रबंधन में सुधार, प्रतिस्पर्धा, निवेश प्रोत्साहन और पूंजीगत वृद्धि के साथ सामाजिक सुरक्षा समेत बेनजीर आय सहायता कार्यक्रम को बढ़ावा देना शामिल है।