{"_id":"5c8446cbbdec2213f52b6e0a","slug":"pak-will-close-its-airspace-for-two-days-over-air-strike","type":"story","status":"publish","title_hn":"एयर स्ट्राइक : खौफजदा पाक दो दिन और बंद रखेगा अपना हवाई क्षेत्र","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
एयर स्ट्राइक : खौफजदा पाक दो दिन और बंद रखेगा अपना हवाई क्षेत्र
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: आसिम खान
Updated Sun, 10 Mar 2019 04:35 AM IST
विज्ञापन
लाहौर एयरपोर्ट
विज्ञापन
भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद अपने आकाश में विदेशी विमानों के घुसने पर प्रतिबंध लगाने वाले पाकिस्तान के मन से खौफ खत्म होता नहीं दिख रहा है। शनिवार से इस प्रतिबंध को खत्म करने की घोषणा कर चुके पाकिस्तान ने अचानक दो दिन तक और विदेशी विमानों की आवाजाही पर रोक बढ़ा दी है। शनिवार को पाकिस्तान ने कहा कि विदेशी ट्रांजिट फ्लाइटों को हमारे हवाई मार्गों से गुजरने की इजाजत अब 11 मार्च से मिलेगी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह प्रतिबंध सोमवार को दोपहर 3 बजे खत्म होगा।
Trending Videos
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि प्राधिकरण ने यह भी कहा है कि इस प्रतिबंध के दौरान उत्तर और दक्षिण के बीच कुछ निश्चित हवाई मार्गों पर उड़ान भरने की इजाजत रहेगी। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपने हवाई मार्ग 9 मार्च यानी शनिवार से दोबारा खोल देने की घोषणा की थी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाक परस्त आतंकी संगठन के 14 फरवरी को आत्मघाती हमला कर 40 सीआरपीएफ जवान शहीद कर देने का बदला भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी हवाई सीमा में बेहद अंदर घुसकर बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविर को ध्वस्त कर दिया था। इसके अगले दिन पाकिस्तानी वायुसेना ने पलटवार की कोशिश में भारतीय हवाई सीमा का अतिक्रमण किया था, लेकिन उन्हें वापस भागना पड़ा था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंचने से युद्ध शुरू होने का खतरा पैदा हो गया था।
इससे खौफजदा होकर पाकिस्तान ने अपने आसमान में विदेशी विमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस प्रतिबंध के चलते भारतीय विमानों को भी खाड़ी देशों में जाने के लिए पाकिस्तान से गुजरने वाले छोटे रास्ते के बजाय लंबे हवाई मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ रहा था। पाकिस्तान के इस फैसले से एशिया और यूरोप के बीच फ्लाइट संचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया था, जिससे हजारों यात्री विभिन्न देशों में फंस गए थे।