सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakisatn Preparing To Declare MP Ayaz Sadiq As Traitor, He Exposed Secrets About Wing Commander Abhinandan Varthaman

पाक सांसद अयाज सादिक को 'बड़ी सजा' देने की तैयारी, अभिनंदन को लेकर खोले थे राज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद। Published by: योगेश साहू Updated Sun, 01 Nov 2020 12:38 PM IST
विज्ञापन
Pakisatn Preparing To Declare MP Ayaz Sadiq As Traitor, He Exposed Secrets About Wing Commander Abhinandan Varthaman
अयाज सादिक - फोटो : instagram.com/ayazsadiq122
विज्ञापन

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई को लेकर बड़ा बयान देने वाले पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पाकिस्तान की सरकार सादिक को 'बड़ी सजा' देने की तैयारी कर रही है। बहुत संभव है आने वाले कुछ वक्त में सादिक को सरकार देशद्रोही घोषित कर दे।

Trending Videos


बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार में सूचना मंत्री शिबली फराज ने पहले ही कहा था कि अयाज सादिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि अब पाकिस्तान के गृह मंत्री ब्रिगेडियर इजाज शाह ने शनिवार को यह कहकर इस बात को और पुख्ता किया है कि सरकार को इस संबंध में कई याचिकाएं मिली हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन याचिकाओं में सांसद अयाज सादिक के खिलाफ संविधान की धारा-6 (देशद्रोह) के तहत मुकदमा चलाने की मांग की गई है। शाह ने यह भी कहा कि फिलहाल इन याचिकाओं को विधि विभाग के पास भेजा है और इनकी समीक्षा की जा रही है।

लाहौर की सड़कों पर लगे पोस्टर
बता दें कि नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अयाज सादिक इन दिनों पाकिस्तान में चर्चा का विषय बने हुए हैं। लाहौर की सड़कों पर उनके पोस्टर चस्पा दिखाई दे रहे हैं। इन पोस्टरों की खास बात यह है कि इनमें भारतीय वायुसेना के पराक्रमी पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी हैं।

हालांकि इन पोस्टरों के जरिए अयाज सादिक पर निशाना साधा गया है। साथ ही उन्हें देशद्रोही तक बताया गया है। कई पोस्टरों में अयाज सादिक को कौम का गद्दार बताते हुए मीर जाफर से तुलना की गई है। गौरतलब है कि अयाज सादिक ने ही पाकिस्तानी संसद में अभिनंदन की रिहाई को लेकर इमरान खान सरकार की पोल खोली थी।

अयाज सादिक के निर्वाचन क्षेत्र लाहौर की सड़कों के किनारे लगे इन पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और पीएम मोदी की तस्वीरें जानबूझकर लगाई गई हैं। इसमें उर्दू में पीएमएल-एन पार्टी के नेता अयाज सादिक को देशद्रोही करार दिया गया है। कुछ पोस्टरों में सादिक को वर्धमान के रूप में दिखाया गया है। कई पोस्टरों में उन्हें भारत समर्थक बताया गया है।

क्या कहा था अयाज सादिक ने?

दरअसल अयाज ने संसद में अपने भाषण में सरकार को निशाना बनाते हुए कहा था कि ‘ भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की क्या बात करते हैं, शाह महमूद कुरैशी और आर्मी चीफ उस मीटिंग में थे। कुरैशी ने कहा था कि अभिनंदन को वापस जाने दें, खुदा का वास्ता है अभिनंदन को जाने दें, भारत रात 9 बजे अटैक करने जा रहा है। उस बैठक में इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था।'

बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देते हुए भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था। हालांकि, 'डॉग फाइट' में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वह सफलतापूर्वक इजेक्ट कर गए थे और पीओके में लैंड किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के दबाव और प्रतिक्रिया से डरकर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला किया था। जिसके बाद अभिनंदन की सकुशल स्वदेश वापसी हुई थी। 

कई और राज जानता हूं: सादिक

मुश्किलें बढ़ने के बावजूद पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने तो यहां तक कहा है कि वह कई और राज जानते हैं, लेकिन उन्होंने कभी कोई गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं दिया।  

पीएमएल-एन के नेता और राष्ट्रीय असेंबली के पूर्व स्पीकर सादिक ने डॉन न्यूज से कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लिए जाने के बाद क्या हुआ था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed