Pakistan: उत्साहित कार्यकर्ता..हलचल, फिर धमाका; पाकिस्तान में आत्मघाती हमले से ठीक पहले का वीडियो वायरल, देखें
मंच पर नेता बोल रहे थे और लोगों की भीड़ उन्हें सुन रही थी। इसी दौरान लोगों की भीड़ में मौजूद एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया।
विस्तार
लोगों की भीड़ में हमलावर ने किया विस्फोट
वीडियो में दिख रहा है कि जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल की खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर में रैली हो रही थी। मंच पर नेता बोल रहे थे और लोगों की भीड़ उन्हें सुन रही थी। इसी दौरान लोगों की भीड़ में मौजूद एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया। विस्फोट के वक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे, यही वजह है कि विस्फोट में ज्यादा लोग हताहत हुए।
ये भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में राजनीतिक दल के सम्मेलन में आत्मघाती विस्फोट; 44 से ज्यादा लोगों की मौत, 100 घायल
JUI-F के कई नेता हुए विस्फोट का शिकार
पाकिस्तानी पुलिस ने बयान में कहा है कि हमले को अंजाम एक आत्मघाती हमलावर ने दिया। हमलावर विस्फोटक से लैस जैकेट पहनकर रैली में पहुंचा था और रैली के दौरान जब वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे, उसी वक्त उसने विस्फोट कर दिया। हमलावर ने मंच के करीब विस्फोट किया, जिसकी वजह से जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल के कई नेता इस विस्फोट की चपेट में आए हैं। पार्टी के नेता मौलाना फजलुर रहमान रैली में मौजूद नहीं थे।
#Pakistan: At least 35 killed, 200 injured in suicide #blast targeting JUI-F workers in Bajaur
— Shailendra Pandey (@shailfilm) July 30, 2023
Video might be of this incident pic.twitter.com/1U2iicttra
आईएस पर आत्मघाती हमले का शक
बता दें कि जिस जगह विस्फोट हुआ, वह बाजौर जिला पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर मौजूद है और कट्टरपंथी तहरीक ए तालिबान का गढ़ माना जाता है। जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल के नेता मौलाना फजलुर रहमान को भी आमतौर पर स्थानीय इस्लामिक संगठनों का समर्थक माना जाता है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हमला खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अंजाम दिया है। यह संगठन अफगानिस्तान से संचालित होता है और इसे अफगान तालिबान का दुश्मन माना जाता है। यही वजह है कि इस्लामिक स्टेट पर हमले का शक जताया जा रहा है। तहरीक ए तालिबान ने भी बयान जारी कर कहा है कि यह हमला इस्लामिक संगठनों को एक दूसरे के खिलाफ करने के लिए किया गया है।