सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan Election Govt Formation Reports Two Prime Ministers Formula Bilawal Bhutto Nawaz Sharif

Pakistan: शरीफ और जरदारी खेमे के बीच सरकार गठन पर बात; तीन और दो साल कार्यकाल वाले 'टू PM के फॉर्मूले' पर मंथन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: ज्योति भास्कर Updated Tue, 13 Feb 2024 03:04 AM IST
सार

पाकिस्तान में चुनाव हो चुके हैं। खंडित जनादेश के बीच अब सरकार गठन के प्रयासों पर सबकी नजरें टिकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो प्रधानमंत्रियों की संभावनाओं पर बातें हो रही हैं। एक का कार्यकाल तीन साल, जबकि दूसरे का कार्यकाल दो साल हो सकता है।

विज्ञापन
Pakistan Election Govt Formation Reports Two Prime Ministers Formula Bilawal Bhutto Nawaz Sharif
नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो (फाइल) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के लिए मंथन लगातार जारी है। खबरों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बीच प्रधानमंत्री पद शेयर करने पर बात हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व पीएम नवाज शरीफ और बिलावल पीएम पद तीन साल और दो साल के कार्यकाल पर मंथन कर रहे हैं। संघीय सरकार चलाने के लिए एक नवाज शरीफ की पार्टी- पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और बिलावल के दल- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नए गठबंधन के फॉर्मूले पर गंभीरता से मंथन कर रहे हैं।
Trending Videos


आम चुनाव 2024 में खंडित जनादेश, शरीफ-जरदारी के बीच सैद्धांतिक सहमति
नई सरकार बनाने की योजना पर जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी नेताओं ने रविवार को पहली बैठक की। दोनों पक्षों के बीच आधे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नियुक्त करने की संभावना पर चर्चा हुई।जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के बिलावल हाउस में रविवार को बैठक हुई। दोनों पक्ष आम चुनाव 2024 में मिले खंडित जनादेश को देखते हुए देश की राजनीतिक स्थिरता के लिए सहयोग करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए। बैठक में पीपीपी-संसदीय अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी, पीपीपी अध्यक्ष बिलावल-भुट्टो जरदारी और पीएमएल-एन से पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


10 साल पहले भी साझेदारी में चला चुके हैं सरकार
बता दें कि 2013 में बलूचिस्तान में पीएमएल-एन और नेशनल पार्टी (एनपी) ने सत्ता-साझा करने का फॉर्मूला तैयार किया था। दोनों दलों के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों ने पांच साल के कार्यकाल के आधे समय के लिए पद संभाला था।

किस दल को कितनी सीटें? ECP ने दी जानकारी
गौरतलब है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए कराए गए चुनाव के अंतिम नतीजों के मुताबिक, पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 101 सीटें जीतीं। इमरान के प्रतिद्वंद्वी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 75 सीटें मिलीं। तीसरी पार्टी के रूप में पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी-पी) सामने आई। जरदारी की पार्टी को 54 सीटें मिलीं। एक अन्य दल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) ने 17 सीटें हासिल कीं, जबकि अन्य को आठ सीटें मिलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed