सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan No Confidence Motion against PM Imran Khan know what Legal and Constitutional Experts have to say about PTI Government steps news in hindi

'लोकतंत्र का विनाश': क्या इमरान खान ने किया संविधान का उल्लंघन, जानें क्या कहते हैं पाकिस्तान के कानून विशेषज्ञ

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Mon, 04 Apr 2022 01:52 PM IST
सार
अमर उजाला आपको बता रहा है कि आखिर इमरान सरकार के फैसलों को लेकर पाकिस्तान के संविधान विशेषज्ञों का क्या कहना है। सरकार के इस कदम को लेकर उनकी राय क्या है? सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया आ सकती है?
विज्ञापन
loader
Pakistan No Confidence Motion against PM Imran Khan know what Legal and Constitutional Experts have to say about PTI Government steps news in hindi
पाकिस्तानी संसद भंग, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला - फोटो : Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की तरफ से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने रद्द कर दिया। इसी के साथ पाक में एक बार फिर संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि पीएम इमरान की सरकार की ओर से पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 5 का जिक्र करते हुए अविश्वास प्रस्ताव रद्द कराना और इसके बाद राष्ट्रपति से सिफारिश कर संसद भंग कराने का फैसला पूरी तरह असंवैधानिक है। 


ऐसे में अमर उजाला आपको बता रहा है कि आखिर इमरान सरकार के फैसलों को लेकर पाकिस्तान के संविधान विशेषज्ञों का क्या कहना है। सरकार के इस कदम को लेकर उनकी राय क्या है? सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया आ सकती है?


इमरान ने पाकिस्तान को संवैधानिक संकट में धकेला: जिबरान नसीर
पाकिस्तानी अखबार द डॉन में छपे संपादकीय का शीर्षक ही रखा गया है- 'लोकतंत्र का विनाश'। इसमें कहा गया- "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कदम ने संसदीय प्रक्रिया को कुचलने और देश को एक संवैधानिक संकट में धकेलने का काम किया है।" एक्सपर्ट जिबरान नसीर ने इस अखबार से बातचीत में कहा अगर इस लोकतांत्रिक देश में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के साथ ही छेड़छाड़ की गई तो इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का वजूद खतरे में आ जाएगा। लोकतंत्र तभी ठीक ढंग से काम कर सकता है जब सभी राजनीतिक दल, नेता और संस्थान खुद को साझा तौर पर उच्च मूल्यों के लिए समर्पित कर सकें। यही हमारे संविधान की मुख्य बात है। उन्होंने कहा कि इसके बजाय पीटीआई ने खुद को बचाने के लिए लोकतंत्र को ही बली चढ़ा दी। लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि अगर लोकतंत्र नहीं बचा तो वे भी नहीं बचेंगे। 

सरकार ने संवैधानिक प्रक्रिया का ही पालन नहीं किया: सरूप इजाज 
पाकिस्तान के कानून के जानकार सरूप इजाज से जब पूछा गया कि क्या इमरान सरकार का यह कदम वैध था? तो उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया तो यह संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ लगता है। जब अविश्वास प्रस्ताव पेश हो चुका है और अटॉर्नी जनरल कोर्ट से कह चुके हैं कि इस पर मतदान जायज है, तो सरकार और डिप्टी स्पीकर का इस तरह एक कायदा बताकर अविश्वास प्रस्ताव रद्द करने का फैसला संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ही सच्चाई रखेगा। 

उन्होंने कहा- "अगर कोर्ट सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम को दुर्भावनापूर्ण इरादे और क्षेत्राधिकार में दखल मानती है तो सरकार के संसद भंग करने के फैसले को अमान्य करार दिया जा सकता है। क्योंकि कोर्ट के फैसले के बाद पूरी बात वहीं, वापस आ जाएगी कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बरकरार है, जिस पर संसद में वोटिंग कराना अनिवार्य होगा।"

संसद को भंग करने का फैसला कानून का उल्लंघन: रीमा उमर
उधर जियो न्यूज ने कानूनी एक्सपर्ट और टॉक शो होस्ट मुनीब फारूक के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम पूरी तरह असंवैधानिक है। दक्षिण एशिया में एडवोकेट्स फॉर जस्टिस एंड ह्यूमन राइट्स (आईसीजे) की लीगल एडवाइजर रीमा उमर के मुताबिक, इसमें अगर-मगर की कोई गुंजाइश नहीं है। डिप्टी स्पीकर का फैसला पूरी तरह असंवैधानिक है। इमरान खान के पास मौजूदा समय में कोई अधिकार नहीं है कि वे राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश कर सकें। इसलिए संसद भंग करने फैसला भी संविधान के मुताबिक नहीं है। 

संसदीय मामलों में सुप्रीम कोर्ट की ताकतें सीमित: अकरम रजा
पाकिस्तानी मीडिया चैनल से बातचीत में लीगल एक्सपर्ट सलमान अकरम राजा ने कहा कि विपक्ष के पास सिर्फ एक ही रास्ता था कि वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और इस असंवैधानिक फैसले के खिलाफ कोर्ट के जरिए संविधान का पालन करवाए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 69 के तहत नेशनल असेंबली या सीनेट के किसी फैसले में सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। 

दुर्भावनापूर्ण इरादे से किए गए फैसलों में दखल का कोर्ट को अधिकार: मोइज जाफरी
लीगल एक्सपर्ट अब्दुल मोइज जाफरी ने कहा कि अनुच्छेद 69 संसदीय मामलों में दखल की कोर्ट की ताकतों को सीमित तो करता है, लेकिन अगर सदन में ही कोई असंवैधानिक कार्य हो रहा हो तो यह कोर्ट की जिम्मेदारी है कि वह संविधान का पालन करवाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में डिप्टी स्पीकर के फैसले को कोर्ट बदल सकता है। खासकर जब आपके कदम दुर्भावनापूर्ण इरादे से लिए गए हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed